झारखंड

jharkhand

पंचायत चुनाव का दूसरा चरण: 16 जिलों के 50 प्रखंडों में मतदान, सुबह सात बजे से 3 बजे तक होगी वोटिंग

By

Published : May 18, 2022, 4:11 PM IST

Updated : May 18, 2022, 4:43 PM IST

झारखंड में दूसरे चरण का पंचायत चुनाव 19 मई को होना है. इस दौरान सुबह सात बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए तैयारी पूरी होने का दावा किया है.

Second phase of Panchayat elections
Second phase of Panchayat elections

रांची: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 19 मई को सुबह सात बजे से दिन के तीन बजे तक मतदान होगा. इस चरण में 7029 पदों के लिए वोटिंग होगी जिसके लिए चुनाव मैदान में खड़े 21, 872 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला 38 लाख, 82 हजार, 628 मतदाता करेंगे.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव 2022: दूसरे चरण की वोटिंग के लिए झारखंड पुलिस अलर्ट, नक्सल प्रभावित इलाको में ड्रोन से होगी निगरानी


राज्य निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए तैयारी पूरी होने का दावा किया है. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद के अनुसार पोलिंग पार्टी बुधवार शाम तक कलस्टर में पहुंच जाएंगे. सुबह सात बजे से बैलेट पेपर के जरिए मतदान होगा. संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के व्यापक तैयारी की गई है. पहले चरण में हुए मतदान के अनुभव से सीख लेते हुए इस बार मतपत्रों में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होगी.

देखें वीडियो



दूसरे चरण में रांची सहित राज्य के 16 जिलों के 50 प्रखंडों में मतदान होगा. बात यदि रांची की करें तो रांची जिले के 5 प्रखंडों में मतदान दूसरे चरण में होंगे. बुधवार को बेड़ो, लापुंग, इटकी, नगड़ी और कांके प्रखंड में होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया. मतदान कराने जा रहे पोलिंग पार्टी में जबरदस्त उत्साह देखा गया. हालांकि कुछ प्रशासनिक अव्यवस्था के कारण निर्वाचनकर्मियों को हो रही परेशानी पर मतदानकर्मी नाराज भी दिखे.

संवेदनशील इलाकों में विशेष चौकसी:संवेदनशील इलाकों में मतदान शांतिपूर्ण कराने के लिए जिला, राज्य और होमगार्ड की तैनाती की गई है. जरूरत पड़ने पर केन्द्रीय बलों को भी लगाया जाएगा. दूसरे चरण के 10614 बूथों में से 2463 सामान्य, 4451 संवेदनशील और 3700 अतिसंवेदनशील चिंहित किया गया है जो 6866 भवनों में स्थित है. संवेदनशील क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा विशेष चौकसी बरती जाएगी. रांची जिले में दूसरे चरण में पांच प्रखंडों में होनेवाले मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.मोरहाबादी मैदान स्थित फुटबॉल स्टेडियम से निर्वाचनकर्मी बुधवार सुबह से ही रवाना होते देखे गये.


पंचायत चुनाव में इस बार बड़ी संख्या में जहां निर्विरोध प्रत्याशियों का चयन हुआ है, वहीं कई जगहों पर एक भी नामांकन नहीं हुआ है. आंकड़ों की बात करें तो दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत सदस्य के 4975, ग्राम पंचायत मुखिया के 6, पंचायत समिति सदस्य के 111 और जिला परिषद सदस्य के लिए एक पद का निर्विरोध निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. वहीं ग्राम पंचायत सदस्य के 516, पंचायत समिति सदस्य के 10 पदों पर एक भी नामांकन नहीं हुआ है.

Last Updated : May 18, 2022, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details