रांची: झारखंड में दूसरे चरण का मतदान सोमवार यानी छह मई को होना है. झारखंड के रांची, खूंटी, कोडरमा और हजारीबाग लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतदाता करेंगे.
असहाय लोगों की मदद
इन सबके बीच झारखंड में सुरक्षा की कमान संभाल रहे पुलिस और केंद्रीय बलों के जवानों ने आम लोगों का दिल जीता है. पहले चरण के मतदान के दौरान कई ऐसे तस्वीरें देखने को मिली जिनमें सुरक्षा में लगे जवान, बुजुर्ग और असहाय लोगों की मदद करते नजर आए.
सुरक्षाबलों की एक अलग ही तस्वीर
लोकसभा चुनावों के दौरान सुरक्षाबलों की एक अलग ही तस्वीर नजर आ रही है. कहीं कोई जवान किसी बुजुर्ग मतदाता को अपने कंधों पर बिठाकर उसे वोट देने के लिए जा रहा है, तो कहीं कोई जवान बुजुर्ग और असहाय मतदाताओं को अपना सहारा देकर मतदान केंद्र तक पहुंचाते हुए दिख रहा.
'ट्रेनिंग में ही सिखाया जाता'
पहले चरण के चुनाव के दौरान रांची के मांडर, लोहरदगा और पलामू में सुरक्षाबलों ने मतदान के लिए आम लोगों की जमकर मदद की. इसके लिए हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है. झारखंड के एडीजी अभियान मुरारी लाल मीणा के अनुसार जवानों को यह ट्रेनिंग में ही सिखाया जाता है कि वे असहाय और निर्बल लोगों की मदद करें, चाहे स्थिति कैसी भी हो. यही वजह है कि वैसे लोग जो चलने फिरने में असहाय थे उन्हें जवानों ने अपनी मदद से मतदान केंद्र तक पहुंचाया, ताकि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी दिखा सकें.
ये भी पढ़ें-रामगढ़ में SBI का एटीएम उखाड़ ले गए चोर, 42 लाख रुपए निकालकर खेत में फेंका
'जिसे भी जरूरत होगी उसकी मदद करेंगे'
एडीजी मुरारी लाल मीणा के अनुसार, झारखंड में छह मई को दूसरे चरण का मतदान होना है. जिसके लिए सुरक्षा की पूरी तैयारियां की गई हैं. इस बार भी जवान जिसे भी जरूरत होगी उसकी मदद करेंगे.