रांचीः झारखंड में पंचायत चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी चल रही है. 4 चरणों में हो रहे इस चुनाव में दो चरणों की वोटिंग हो चुकी है. दो चरण की वोटिंग बाकी है. पहले चरण के नतीजे भी आ चुके हैं. कहीं जीत की खुशी है तो कहीं हार को लेकर निराशा. इसी क्रम में आज दूसरे चरण की मतगणना है. दूसरे चरण की वोटिंग 19 मई को हुई थी. जिसमें 16 जिलों के 50 प्रखंडों में वोट डाले गए थे. दूसरे चरण की मतगणना को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं.
दूसरे चरण में 16 जिलों में 50 प्रखंडों के 7हजार 29 सीटों के लिए वोटिंग हुई. दूसरे चरण में भी 68 फीसदी से ज्यादा मत पड़े. दूसरे चरण में 3 हजार 624 सीट महिलाओं के लिए रिजर्व थी. दूसरे चरण की काउंटिंग के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई हैं. अनुमंडलीय मुख्यालय में होने वाले मतगणना को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.
राज्य निर्वाचन आयोग सचिव राधेश्याम प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा कि पहले चरण में हुए मतगणना के अनुभव को देखते हुए इस बार कॉउटिंग हॉल में टेबल की संख्या बढ़ा दी गयी है, जिससे मतगणना कार्य तेजी से हो सके. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में राज्य के 16 जिला स्थित अनुमंडल मुख्यालय में काउंटिंग स्थल बनाया गया है. जहां प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद दो से ढाई घंटे के बाद ही शुरुआती रुझान आ सकेगा. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के अंदर और बाहर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. मतगणना हॉल के अंदर प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि के अलावा अन्य लोगों का प्रवेश नहीं हो सकेगा.