झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सावन की दूसरी सोमवारी: भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़, हर-हर महादेव के लगे नारे - jharkhand news

सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. चारों ओर शिव के नाम के जयकोष लग रहे है. वहीं, श्रद्धालु बाबा भोले का जलाभिषेक करने के लिए लंबी कतारों में लगे है.

भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़

By

Published : Jul 29, 2019, 8:08 AM IST

देवघर/रांची: आज सावन की दूसरी सोमवारी है. इसे लेकर सारे शिवालयों की खास सजावट की गई है. शिवभक्तों की भीड़ तड़के सुबह से ही मंदिरों में देखी जा रही है. हर तरफ भोलेनाथ की जय-जयकार हो रही है.

देखें पूरी खबर

बता दें कि सोमवार का दिन शिव का होता है और सावन में सोमवार का खास महत्व होता है. श्रद्धालु अपने मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए बाबा भोले को बेलपत्र, भांग, धतूरा चढ़ाते है. इस दिना बाबा को जल चढ़ाने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है.

ये भी पढ़ें-जानिए आरा-केरम गांव की खुशहाली का राज, पीएम मोदी भी हैं कायल

वहीं, देवाधिदेव की नगरी देवघर में सावन को लेकर जिला प्रशासन ने विशेष तैयारी की है. हर तरफ सिर्फ हर हर महादेव ओर बोल बम के नारे गूंज रहे है. काफी तदाद में मंदिर में शिवभक्तों की भीड़ है. बाबा को जल चढ़ाने के लिए भक्त दूर-दूर से आए है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन भोलेनाथ का जलाभिषेक करने से सारी इच्छाएं पूरी होती है. दूसरी तरफ सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details