झारखंड में कोरोना से दूसरी मौत, परिवार के सभी सदस्य भी हैं पॉजिटिव
09:51 April 12
रिम्स में कोरोना पॉजिटिव मरीज की हुई मौत, हिंदपीढ़ी का रहने वाला है मृतक
रांची: झारखंड में कोरोना से दूसरी मौत हो गई है. हिंदपीढ़ी की रहने वाली दूसरी कोरोना पॉजिटिव महिला के पति की मौत हो गई है. बता दें कि उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था. इस परिवार के सभी सदस्य कोरोना से ग्रसित हैं. इससे पहले बोकारो के रहने वाले मरीज की मौत हुई थी.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन और कोरोना के बीच पिस रहे मजदूर, जानें कितने हैं मजबूर
बता दें कि अब रांची में मरीजों की कुल संख्या 8 हो गई है. हजारीबाग में दो मामले सामने आ गए हैं. वहीं कोडरमा में पहला मामला सामने आया है. इसके अलावा बोकारो में मरीजों की कुल संख्या छह थी, जिनमें से एक की मौत के बाद बोकारो में 5 मरीज इलाजरत हैं. वहीं कुल कोरोना पॉजिटिव झारखंड में अब तक 17 हैं.