रांची: झारखंड विधानसभा के मानसूत्र सत्र का आज (1 अगस्त 2022) दूसरा दिन है. सुबह 11 बजे से सदन शुरू होगा. सदन में आज भी पक्ष और विपक्ष के भी जोरदार हंगामा होने के आसार है. विपक्ष कांग्रेस के तीन विधायकों के पैसे के साथ पकड़े जाने का मुद्दा सदन में उठा सकती है. इसके अलावे राज्य में अवैध माइनिंग, महिला सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनों की हत्या, सरकारी स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी जैसे मुद्दों पर सरकार को जहां विपक्ष घेर सकती है. वहीं सत्ता पक्ष के द्वारा विधायकों की खरीद फरोख्त का मुद्दा उठाया जाएगा. वहीं दोपहर बाद राज्य में सुखाड़ की स्थिति पर विशेष चर्चा होगी.
झारखंड विधानसभा मानसून सत्र का दूसरा दिन आज, कांग्रेस विधायकों के कैशकांड को लेकर हंगामे के आसार - monsoon session
झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. आज विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामे के आसार हैं. हावड़ा में पकड़े गए कांग्रेस के तीन विधायकों को लेकर विपक्ष सरकार को निशाने पर ले सकता है.
झारखंड विधानसभा मानसून सत्र
ये भी पढ़ें:- मानसून सत्र: हंगामेदार रहा सदन का पहला दिन, शोक प्रस्ताव के बाद 1 अगस्त तक के लिए हुआ स्थगित
29 जुलाई को शुरू हुआ था सत्र: बता दें कि मानसून सत्र झारखंड में 29 जुलाई से शुरू हो चुका है. सत्र के पहले दिन भी अधीर रंजन चौधरी को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था. बाद में शोक प्रस्ताव और नए सदस्यों को शुभकामनाएं देने के बाद सत्र को एक अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.