रांची: प्रदेश में विपक्षी दलों के महागठबंधन को लेकर सीट शेयरिंग का फार्मूला साफ हो गया है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी आरपीएन सिंह ने जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की मौजूदगी में साफ तौर पर कहा कि प्रदेश में जेएमएम 43, कांग्रेस 31 और आरजेडी 7 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहा है.
हालांकि, राजधानी रांची में हुए संवाददाता सम्मेलन में आरजेडी का कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं रहा, लेकिन सिंह ने दावा किया कि गठबंधन के मुखिया हेमंत सोरेन ही होंगे.
राजद के खाते में गई यह सीटें
आरपीएन सिंह ने कहा कि आरजेडी के खाते में देवघर, गोड्डा, कोडरमा, चतरा, बरकट्ठा, छतरपुर और हुसैनाबाद विधानसभा सीटें गई हैं.
बागी उम्मीदवार के खिलाफ तुरंत एक्शन
आरपीएन सिंह ने कहा कि चुनाव में फ्रेंडली फाइट को लेकर एक बात स्पष्ट है कि बागी उम्मीदवारों के खिलाफ संबंधित दल तुरंत एक्शन लेंगे. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि बागी उम्मीदवारों के लिए किसी तरह की कोई गुंजाइश नहीं है.
पहले चरण में इन सीटों पर लड़ेंगे ये दल
- गुमला में जेएमएम
- लोहरदगा में कांग्रेस
- डाल्टनगंज में कांग्रेस
- विशुनपुर में जेएमएम
- चतरा में आरजेडी
- मनिका में कांग्रेस
- लातेहार में जेएमएम
- पांकी में कांग्रेस
- बिश्रामपुर में कांग्रेस
- छत्तरपुर में आरजेडी
- हुसैनाबाद में आरजेडी
- गढ़वा में जेएमएम
- भवनाथपुर में आरजेडी
वहीं, वाम दल के संबंध में उन्होंने कहा कि अभी बात चल रही है. चीजें और भी धीरे-धीरे स्पष्ट हो जाएंगी. सिंह ने साफ तौर पर कहा कि आरजेडी के नेतृत्व से सीधा संवाद नहीं हो पाता है. इसी वजह से आरजेडी को लेकर थोड़ा कंफ्यूजन जैसी बात दिख रही है.
ये भी पढे़ं:हेमंत सोरेन से मिले तेजस्वी यादव, महागठबंधन के स्वरूप को फाइनल शेप देने पर चर्चा
वहीं, हेमंत सोरेन ने साफ तौर पर कहा कि आरजेडी से गठबंधन संपर्क में है और उनके नेता तेजस्वी रांची आए हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी से भी उनकी मुलाकात हुई है और महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर भी बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो जेल में बंद है. इसलिए उनकी सलाह के बगैर कोई बात सामने नहीं आती.