रांची: 19 वर्षों बाद झारखंड में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय का पता बदलेगा, क्योंकि झारखंड में कांग्रेस अपना नया प्रदेश कार्यालय बनाएगी. इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने जमीन तलाशना शुरू कर दिया है. इसकी जिम्मेदारी सांसद धीरज साहू को दी गई है और राजधानी के कई इलाकों में जमीन देखने का काम शुरू कर दिया गया है. जिसमें नया प्रदेश कार्यालय बन सकेगा.
19 वर्षों बाद कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर का बदलेगा पता, नए भवन के लिए जमीन की तलाश जारी
झारखंड में कांग्रेस अपना नया प्रदेश कार्यालय बनाएगी. बता दें कि इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने जमीन तलाशना शुरू कर दिया है. इसकी जिम्मेदारी सांसद धीरज साहू को दी गई है.
बता दें कि पिछले 19 साल से झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश कार्यालय राजधानी रांची के श्रद्धानंद रोड स्थित कांग्रेस भवन में चल रहा है, जो 1963 में जिला कांग्रेस के लिए बनाया गया था. इस कार्यालय का उद्घाटन पंडित नेहरू ने किया था. लेकिन अलग झारखंड बनने के बाद इसी भवन में प्रदेश कार्यालय भी शिफ्ट हो गया. अब नए प्रदेश कार्यालय के लिए जमीन तलाशने का काम 10 सदस्य कमेटी को मिला है. जिसकी जिम्मेवारी सांसद धीरज साहू को सौंपी गई.
ये भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत के खिलाफ कांग्रेस का 29 जून को विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजेंगे ज्ञापन
'संगठन के विस्तार की वजह से वर्तमान कार्यालय अब छोटा पड़ रहा है'
झारखंड कांग्रेस का मानना है कि संगठन के विस्तार की वजह से वर्तमान कार्यालय अब छोटा पड़ रहा है. साथ ही शहर के बीचोबीच होने की वजह से आवागमन में भी परेशानी होती है. इसलिए नए भवन की जरूरत महसूस की गई है. जहां प्रदेश कार्यालय सुचारु रुप से चल सके. ऐसे में लंबे समय से कांग्रेस के अंदर नए भवन की जरूरत महसूस की जा रही थी. यही वजह है कि अब इसकी कवायद तेज हो गई है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही कांग्रेस भवन के निर्माण का कार्य भी शुरू हो सकता है.