झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में 11वीं के गणित और जीव विज्ञान की परीक्षा रद्द, 12 मई से शुरू होगी मैट्रिक और इंटर के कॉपियों की जांच - गणित और जीव विज्ञान की परीक्षा रद्द

झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच 12 मई से शुरू हो जाएगी. 7 लाख परीक्षार्थियों की कॉपी की जांच के लिए जैक (Jharkhand Academic Council) की तरफ से कई दिशा निर्देश दिए गए हैं.

Jharkhand Academic Council
झारखंड एकेडमिक काउंसिल

By

Published : May 11, 2022, 10:29 AM IST

रांची: झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा अप्रैल में समाप्त हो चुकी है. परीक्षा के सफल आयोजन के बाद उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए जैक (Jharkhand Academic Council) पूरी तैयारी कर चुका है. मैट्रिक और इंटर परीक्षा में शामिल हुए लगभग 7 लाख परीक्षार्थियों की कॉपी की जांच 12 मई से शुरू होगी. कॉपी की जांच को लेकर जैक की तरफ से परीक्षा केंद्र संचालकों को कई निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:- झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा, सेंटरों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम

सीसीटीवी की निगरानी में उत्तर पुस्तिका की जांच: 12 मई से राज्य के विभिन्न मूल्यांकन केंद्रों में उत्तर पुस्तिकाओं की जांच होगी. इसे लेकर जैक ने तमाम परीक्षा केंद्र संचालकों को निर्देश दिया है. सीसीटीवी की निगरानी में उत्तर पुस्तिकाओं की जांच होगी. जांच केंद्रों में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगाया गया है. वही केंद्र में काम करने वाले कर्मचारी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर रहे शिक्षकों को भी फोन की अनुमति नहीं होगी. गर्मी की छुट्टियों के दौरान भी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा.

11वीं के गणित और जीव विज्ञान की परीक्षा रद्द: दूसरी और झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से 11 वीं के गणित और जीव विज्ञान की परीक्षाएं रद्द कर दी गई है. अब यह परीक्षाएं द्वितीय चरण की परीक्षा के साथ आयोजित की जाएगी. गौरतलब है कि गणित का प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले ही वायरल होने की बात सामने आई थी.जैक की ओर से मामले को लेकर जांच की प्रक्रिया भी शुरू की गई है. गणित के साथ जीव विज्ञान की परीक्षा भी रद्द की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details