रांचीः लगभग 9 महीने बाद आज यानी सोमवार से स्कूलों में रौनक लौटेगी. हालांकि स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या सीमित होगी. लेकिन स्कूल खोले जाने को लेकर एक शुरुआत जरूर हो रही है और यह शुरुआत 10वीं और 12वीं की पढ़ाई के साथ होगी.
9 महीने बाद आज लौटेगी राज्य के स्कूलों में रौनक, कोविड गाइडलाइन के साथ खुलेंगे स्कूल - झारखंड में सरकारी स्कूल
आज से झारखंड में बच्चों के लिए स्कूल खूल रहे हैं. हालांकि अभी 10वीं से 12तक की ही पढ़ाई होगी. वहीं कई निजी स्कूल अभिभावकों की सहमति पत्र मिलने के बाद खुलेंगे. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी स्कूल खोले जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः15वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का तीसरा दिन, रांची को मिले 11 मेडल
सरकारी और निजी स्कूल खोले जाएंगे, लेकिन सोमवार को सीमित संख्या में ही निजी स्कूल खुलेंगे. कुछ निजी स्कूलों ने क्रिसमस की छुट्टियां घोषित कर दी हैं, तो कुछ निजी स्कूल अभी भी स्कूलों ने खोले जाने को लेकर तैयारियां नहीं की हैं. सभी सरकारी स्कूल आज से खुलेंगे. सरकारी और निजी स्कूलों ने कोरोना संक्रण से बचाव के लिए एहतियात बरतते हुए स्कूल खोलने की तैयारी की है.
सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक कक्षाएं होंगी संचालित
कक्षाएं सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक चलेंगी. स्कूलों में साफ-सफाई और सेनेटाइजेशन का काम पूरा हो गया है. प्रवेश गेट से लेकर क्लास में प्रवेश करने के लिए छह मीटर की दूरी पर गोल घेरे बनाए गए हैं. जिससे कि विद्यार्थियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रहे. बच्चों के थर्मल स्कैनिंग की भी व्यवस्था की गई है. स्कूल आने से पहले सभी विद्यार्थियों को अपने साथ सहमति पत्र लाने का निर्देश दिया गया है. बिना अभिभावक की सहमति पत्र के स्कूलों में प्रवेश की अनुमति नहीं है.
निजी स्कूल पहले सहमति पत्र देखेंगे, फिर खोलेंगे स्कूल
सोमवार को कई निजी स्कूलों ने सहमति पत्र मांगा है. इसके बाद ही मंगलवार या एक दो दिनों के बाद स्कूल खोलने का फैसला लिया है. इन्हें अभिभावकों की सहमति अभी उन्हें प्राप्त नहीं हुई है. जेवीएम श्यामली स्कूल के प्राचार्य समरजीत जाना ने कहा कि सरकार से हमें आदेश है कि अभिभावकों से सहमति मिलने के बाद बच्चों को बुलाना है. इसलिए हमलोग पहले अभिभावकों से संपर्क कर रहे हैं. कैराली स्कूल को सहमति पत्र नहीं मिला है. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि जनवरी माह में स्कूल खोले जाएंगे. डीएवी हेहल मंगलवार से स्कूल खुलेगा. जबकि डीएवी आलोक सोमवार से ही कक्षाएं लेना शुरू कर देगा. गुरु नानक स्कूल भी मंगलवार से स्कूल खोलने का निर्णय लिया है. केंद्रीय विद्यालय नंबर वन एचइसी केंद्रीय विद्यालय संगठन के अगले आदेश का इंतजार कर रहा है. यही हालत कई स्कूलों की है. अधिकांश अभिभावक अभी बच्चों को स्कूल भेजने के पक्ष में नहीं हैं.
सरकारी स्कूलों ने विद्यार्थियों के लिए किया है गाइडलाइन जारीः-
- विद्यार्थियों को निर्धारित समय पर आने का दिया गया है निर्देश
- सभी छात्रों को मास्क पहनकर स्कूल आना अनिवार्य.
- सर्दी-खाxसी, बुखार या अन्य कोई शारीरिक अश्वस्थता होने पर विद्यालय नहीं आएं
- कक्षा- 10 -12 के छात्रों के अतिरिक्त किसी भी छात्र को विद्यालय आने की अनुमति नहीं
- विद्यालय आने से पूर्व अभिभावक की सहमतिपत्र पर हस्ताक्षर करवा कर अवश्य लाएं