झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पुलवामा हमले में शहीद जवानों को छात्रों ने दी श्रद्धांजलि,  आतंकियों के खिलाफ जमकर लगाए नारे - झारखंड न्यूज

रांची के जेवीएम श्यामली स्कूल के छात्रों ने अपनी भावनाओं की तख्तियां लिए शहीद परमवीर अल्बर्ट एक्का की मूर्ति के सामने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रदर्शन किया

शहीद जवानों को छात्रों ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : Feb 16, 2019, 5:45 AM IST

रांची: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के कायराना हमले के बाद पूरा देश उबल रहा है. हर भारतीय की जुबान से एक ही बात निकल रही है ' बदला लो' बदला लो'. आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर पूरे देश में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं.

पुलवामा में हुए आतंकी हमले 2019 का सबसे बड़ा हमला है, जिसमें देश के 40 सपूत शहीद हो गए. देश

शहीद जवानों को छात्रों ने दी श्रद्धांजलि
में हर तरफ आक्रोश ही आक्रोश है. आतंकियों के खिलाफ हर जगह पुतले फूंके जा रहे हैं. देश के युवा आतंकियों के खात्मे करने को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं, साथ ही देश की जनता पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं.

रांची के जेवीएम श्यामली स्कूल के छात्रों ने भी अपनी भावनाओं की तख्तियां लिए शहीद परमवीर अल्बर्ट एक्का की मूर्ति के सामने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रदर्शन किया, जहां झारखंड पुलिस के अधिकारियों ने सभी छात्रों को आतंकियों के खिलाफ कर्रवाई करने का आश्वाशन दिया और सभी छात्रों को अपने- अपने घर भेजा.

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा की हमें तबतक नींद नहीं आएगी जबतक आतंकियों का खात्मा न हो जाए. छात्रों ने अपने- अपने पोस्टर पर अलग-अलग नारे लिखकर प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details