रांची: सोमवार से 10वीं और 12वीं की कक्षा के विद्यार्थी स्कूल आ सकेंगे. आपदा प्रबंधन विभाग के साथ-साथ स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गई है. सरकार के आदेश निजी और सरकारी दोनों स्कूलों के लिए हैं. कोविड-19 गाइडलाइन के तहत स्कूल खोले जा रहे हैं. इधर स्कूल खोले जाने को लेकर अभिभावकों से ईटीवी भारत की टीम ने उनकी राय जानी है. उन्होंने कहा कि सतर्कता के साथ स्कूल खुले तो यह बेहतर निर्णय साबित होगा. हालांकि इसमें किसी भी तरीके का कोताही न बरती जाए ताकि बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर न पड़े.
अरसे बाद खुलेंगे स्कूल
अरसे बाद राज्य के स्कूल खोले जा रहे हैं. सोमवार से दसवीं और 12वीं के बच्चों का पठन-पाठन सुचारू करने के उद्देश्य से और बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर स्कूल खोलने का निर्णय राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की ओर से यह निर्णय लिया गया है. इस निर्णय के तहत स्कूलों में गाइडलाइन का पालन होगा और बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न हो इस दिशा में व्यापक व्यवस्था की जा रही है.
स्कूलों में सेनेटाइजेशन की व्यवस्था
स्कूल में सेनेटाइजेसन की व्यवस्था हो रही है. साफ सफाई की जा रही है. इसके अलावा कोरोना महामारी के मद्देनजर केंद्रीय गाइडलाइन का पालन हो इसकी तैयारी चल रही है. स्कूल खोले जाने को लेकर सरकार की भी चिंता है. किसी अनहोनी के डर से सरकार इस दिशा में ढील नहीं देना चाहती है.अभिभावकों का मानना है कि अरसे बाद स्कूल खुल रहे हैं. यह विद्यार्थियों के लिए बेहतर है.