रांची: पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी बीजेपी का सदस्यता अभियान चल रहा है. इसके अंतर्गत बीजेपी में लगातार कार्यकर्ताओं की संख्या भी बढ़ रही है. इसी कड़ी में आजसू के कुंदन सिंह और जेएमएम के राजेश सिंह के अलावा दूसरे पार्टी के कई बड़े नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
झारखंड में बीजेपी का सदस्यता अभियान, भीड़ बढ़ाने के लिए स्कूली बच्चे लेकर पहुंचे बीजेपी नेता - बीजेपी के सदस्यता अभियान में स्कूली बच्चे
झारखंड में बीजेपी का सदस्यता अभियान चला रही है, झारखंड में भी बीजेपी सदस्यता अभियान चला रही है इसमें बीजेपी नेता विनीता देवी स्कूली बच्चों को लेकर पहुंची थी.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का शिलान्यास, औधोगिक नगरी बनेगी बोकारो
इसी बीच सदस्यता ग्रहण करने आए लोगों में कुछ ऐसी तस्वीरें भी देखी गई जिसमें कई नाबालिग बच्चे भाजपा का झंडा ढोते दिखे. दरअसल नामकुम से आई बीजेपी कार्यकर्ता विनीता देवी अपने नेता की जुलूस में भीड़ दिखाने के लिए नामकुम के कुछ स्कूली बच्चों को लेकर आई थी. विनीता देवी ने बताया कि भाजपा के सदस्यता ग्रहण समारोह में वह अपने इलाके से इन बच्चों को लेकर प्रदेश कार्यालय पहुंची हैं, सभी बच्चे आठवीं और नवमी के छात्र हैं.