रांची:राजधानी रांची के कटहल मोड़ के पास एक स्कूल बस में आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि थोड़ी देर के लिए सड़क पर अफरा तफरी मच गई. बस में आग इतनी तेजी से फैली कि ड्राइवर और खलासी दोनो को बस से कूदना पड़ गया. हालांकि गनीमत यह थी कि स्कूल बस में कोई बच्चा नहीं था.
जल कर राख हुआ बस:इससे पहले कि दमकल के वाहन मौके पर पहुंच पाते आग ने पूरी बस अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते पूरी बस जलकर राख हो गई. बस के ड्राइवर ने बताया कि बस के पिछले हिस्से से अचानक धुआं निकलने लगा इससे पहले कि बोले कुछ समझते आग की लपटों ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया.
राजधानी रांची में धू-धूकर जल उठी स्कूल बस, ड्राइवर और खलासी ने कूद कर बचाई जान - Jharkhand news
रांची में एक स्कूल बस धू-धूकर जल उठी. बस में आग इतनी तेजी से फैली की ड्राइवर और खलासी को बस से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी. इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ है.
स्कूल बस में आग लगने के मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और मामले में जांच की बात कही है. बस में आग लगने की घटना को लेकर रांची के जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि जिस तरह से स्कूल बस में आग लगी है वह निश्चित रूप से चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद जैसे ही स्कूल खुले वैसे ही सभी स्कूल बसों का जिला परिवहन विभाग के द्वारा नियमित जांच की जा रही है. स्कूल के प्रिंसिपल और स्कलू बस संचालकों को हिदायत देकर बसों के फॉल्ट को दूर करने की बात कही जा रही है.
जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि स्कूल बस में आग की घटना दोबारा ना हो इसे लिए वह सभी स्कूलों के प्रिंसिपलों के साथ वह खुद मीटिंग करेंगे और आवश्यक हिदायत देंगे. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी विभिन्न चौक चौराहों पर तैनात कर स्कूल बसों की विशेष जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जिस स्कूल बस में आग लगी है उस स्कूल के प्रबंधन पर नियम संगत कार्रवाई की जाएगी और उन्हें नोटिस भेज कर पूरे मामले की जानकारी ली जाएगी.