रांची:पूजा सिंघल केस में जैसे जैसे मामले की जांच आगे बढ़ रही है हर दिन नए नए खुलासे हो रहे हैं. मनरेगा घोटाले से शुरू हुई जांच अवैध खनन तक जा पहुंची है. ऐसे में अब ईडी के रडार पर वैसे डीएमओ भी हैं जो इस काली कमाई में भागीदार रहे हैं. ईडी के बुलावे पर कई डीएमओ में छिपते-छुपाते ईडी के दफ्तर पहुंच रहे हैं. कल तक महंगे कारों में घूमने वाले डीएमओ अब चेहरे पर मास्क लगा कर, कभी ऑटो से तो कभी बाइक से ईडी दफ्तर पहुंच रहे हैं.
करोड़ों की उगाही के आरोपी बाइक और ऑटो से पहुंच रहे ईडी दफ्तर, मुंह छिपाने के लिए कर रहे मास्क का इस्तेमाल - Jharkhand news
पूजा सिंघल केस में ईडी लागातार पूछताछ कर रही है. इस मामले में दुमका और पाकुड़ के डीएमओ से भी पूछताछ की जा रही है. पहले जहां ये अधिकारी महंगी कार ये ईडी दफ्तर पहुंचते थे वहीं अब ये अधिकारी बाइक और ऑटो से ईडी दफ्तर पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें:पूजा सिंघल प्रकरणः ईडी की पूछताछ में सामने आया सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का नाम
दुमका डीएमओ पहुंचे ऑटो से, तो पाकुड़ वाले पहुंचे ऑटो से:पाकुड़ के डीएमओ प्रमोद कुमार साह और दुमका के डीएमओ कृष्णचंद्र किस्कू बीते सोमवार पहली बार जब ईडी के बुलावे पर पहुंचे थे तब वे महंगे वाहनों में आए थे, लेकिन दूसरे ही दिन से वह बाइक और ऑटो से आने लगे. दरअसल जब दोनों डीएमओ ईडी दफ्तर पहुंचते तो उनकी कार को देखकर ही मीडियाकर्मी उनसे सवाल दागने लगते थे. किसी तरह बच बचाकर वह भी दफ्तर के अंदर जाते और फिर निकलने के समय ही चुपचाप भागने की कोशिश करते, लेकिन जब उन्होंने देखा कि कार से आने की वजह से वे तुरंत पहचान लिए जा रहे हैं तब वे ऑटो और बाइक से आने लगे, ताकि किसी को शक न हो और उन्हें कोई देख न पाए.
हड़बड़ी में भागते है ईडी दफ्तर:गुरुवार को भी दोनों डीएमओ से ईडी की टीम ने पूछताछ की, इस बार भी पाकुड़ डीएमओ बाइक से पहुंचे. तो वहीं दुमका डीएमओ ऑटो से पहुंचे. दोनों मास्क पहनकर अपना चेहरा छिपाते हुए दिखे. इसके अलावा बाइक से उतर कर वह तेजी के साथ ईडी दफ्तर में घुस जाते हैं ताकि कोई उनकी तस्वीर ना ले पाए.
डीएमओ से तीन दिनों से हो रही पूछताछ:ईडी की तरफ से पूजा सिंघल प्रकरण में पूछताछ के लिए झारखंड के पाकुड़, दुमका और साहिबगंज डीएमओ को तलब किया गया था. साहिबगंज डीएमओ बेटी की शादी का हवाला देकर फिलहाल पूछताछ से बचे हुए हैं, लेकिन पाकुड़ के डीएमओ प्रमोद कुमार साह और दुमका के डीएमओ कृष्णचंद्र किस्कू से लगातार पूछताछ हो रही है. इसकी वजह से उन्हें लगभग हर दिन ईडी दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, यही वजह है कि अब वे लोगों की नजरों से बचने के लिए ऑटो और बाइक का सहारा ले रहे हैं.