झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

BJP की चौथी लिस्ट में भी नहीं है सरयू राय का नाम, मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ लड़ सकते हैं चुनाव - झारखंड विधानसभा चुनाव

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की चौथी लिस्ट भी जारी हो गई है, लेकिन अभी तक सरयू राय के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है. विश्वसनीय सूत्रों की माने तो मंत्री सरयू राय मुख्यमंत्री दास के विधानसभा इलाके से चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं. हालांकि, इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Nov 16, 2019, 12:59 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 1:24 PM IST

रांची: मंत्री सरयू राय सीएम को उनके विधानसभा इलाके में चुनौती दे सकते हैं. विश्वसनीय सूत्रों की माने तो मंत्री सरयू राय मुख्यमंत्री दास के विधानसभा इलाके से चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं. हालांकि, इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की चौथी लिस्ट भी जारी हो गई है, लेकिन अभी तक सरयू राय के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है. राज्य सरकार को उसके निर्णय को लेकर आईना दिखाते रहने वाले मंत्री राय का टिकट बीजेपी ने फिलहाल होल्ड पर रखा हुआ है, जबकि कोल्हान के जमशेदपुर पश्चिमी समेत अन्य विधानसभा इलाके के लिए दूसरे चरण में 7 दिसंबर को मतदान होना है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 18 नवंबर है. सूत्रों का यकीन करें तो अब तक टिकट होल्ड किए रहने की वजह से राय अपनों के साथ मंत्रणा में लगे हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं.

सरयू राय बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा इलाके से उनका दूसरा टर्म हैं. इसके साथ ही प्रदेश के खाद्य आपूर्ति एवं सार्वजनिक वितरण मामले के मंत्री हैं. इतना ही नहीं वह इकलौते ऐसे कैबिनेट मंत्री हैं जो राज्य सरकार के निर्णयों पर सवाल खड़े करते रहे हैं. उन्होंने शाह ब्रदर्श को माइनिंग लीज देने से लेकर राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कथित गड़बड़ियों को लेकर कई बार अधिकारियों और मुख्यमंत्री तक को पत्र लिखा है.

राज्य सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर कई बार नाराजगी व्यक्त कर चुके राय ने अपनी बात दिल्ली दरबार के आला नेताओं तक भी कही है. इतना ही नहीं पिछले साल भर से अधिक समय से मंत्री राय कैबिनेट की मीटिंग में भी शामिल नहीं हो रहे हैं. बता दें कि मंत्री सरयू राय दामोदर बचाओ आंदोलन समेत जलवायु संरक्षण अभियान से भी जुड़े हैं.

ये भी पढ़ें:थर्ड फेज के नॉमिनेशन की तैयारियां पूरी, 16 नवंबर से शुरू होगा नामांकन

राय की जगह बन्ना गुप्ता बन सकते हैं बीजेपी की पसंद
बीजेपी की चौथी उम्मीदवारों की सूची में भी मंत्री राय का नाम नहीं है. अंदरूनी सूत्रों का यकीन करें तो राय के विकल्प के रूप में बीजेपी बन्ना गुप्ता पर नजर गड़ाए हुए है. दरअसल बन्ना गुप्ता अभी कांग्रेस के उम्मीदवार हैं, लेकिन अंदरूनी सूत्रों का यकीन करें तो वह बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं.

Last Updated : Nov 16, 2019, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details