रांची: सुशांत सिंह राजूपत की मौत का मामला अब राजनीतिक दलों की आपसी रस्साकशी की वजह बन गया है. मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस के विवाद के बाद अब सीएम नीतीश ने इस मामले में सीबीआई जांच कराने की सिफारिश की है.
इस मामले में झारखंड के पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने भी अपना पक्ष रखा है. सरयू राय ने ट्विटर पर लिखा है कि 'सुशांत हत्याकांड में मुम्बई पुलिस हत्यारों के सिंडिकेट को बचा रही है. जांचकर्ता फ़िल्म जगत और मुम्बई/महाराष्ट्र की राजनीति पर छाये अंडरवर्ल्ड से प्रभावित है. यह मौत केवल एक उभरते कलाकार की हत्या नहीं,बल्कि अपराध,राजनीति,सिनेमा के चमकते चेहरों द्वारा स्वस्थ मनोरंजन की हत्या है.'