झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बिना नेता विपक्षी दल का सदन में होना अशोभनीय, सरयू राय ने उठाया सवाल - Jharkhand Assembly

निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा कि सदन में अशोभनीय स्थिति हो गई है. सरयू राय ने कहा कि स्पीकर तटस्थ हैं और वह संविधान के हिसाब से ही काम करेंगे. उन्होंने कहा कि संविधान के हालिया संशोधन के बाद दसवीं अनुसूची जोड़ी गई है. इसके मुताबिक किसी भी राजनीतिक दल का विलय तब ही मान्य होगा जब विधानमंडल दल के दो तिहाई सदस्यों की सहमति हो.

Leader of Opposition in ranchi
विधायक सरयू राय

By

Published : Feb 28, 2020, 2:37 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा में बीजेपी विधायक दल का नेता और नेता प्रतिपक्ष को लेकर बनी संशय की स्थिति के बीच पूर्व मंत्री और निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा कि सदन में अशोभनीय स्थिति हो गई है. सोमवार को झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन पत्रकारों से बात करते हुए राय ने कहा कि बिना नेता प्रतिपक्ष के सदन की कार्यवाही होना अशोभनीय स्थिति जैसी है.

देखिए पूरी खबर

सरयू राय ने कहा कि स्पीकर तटस्थ हैं और वह संविधान के हिसाब से ही काम करेंगे. उन्होंने कहा कि संविधान के हालिया संशोधन के बाद दसवीं अनुसूची जोड़ी गई है. इसके मुताबिक किसी भी राजनीतिक दल का विलय तब ही मान्य होगा जब विधानमंडल दल के दो तिहाई सदस्यों की सहमति हो. इसमें किसी तरह का कोई किंतु-परंतु नहीं है.

बाबूलाल को बीजेपी में कराया गया शामिल

उन्होंने कहा कि यह समझ से परे है कि जल्दबाजी में बाबूलाल मरांडी को बीजेपी में शामिल कराया गया. जब ऐसा लगा कि उनके दो तिहाई सदस्य नहीं आएंगे तब ऐसी हालत में बाबूलाल मरांडी से त्यागपत्र दिलवा देना चाहिए था, उसके बाद उन्हें चुनाव लड़ा लेना चाहिए था. उन्होंने कहा कि मामला स्पीकर के ऊपर है. अब देखना है कि क्या निर्णय लेते हैं. उन्होंने कहा कि कानूनी सलाह लेने की औपचारिकता भी स्पीकर पूरा करेंगे और इसमें कुछ समय लगेगा. ऐसी स्थिति में विपक्षी दल बिना किसी नेता के रहे यह ठीक नहीं लगता है.

बीजेपी को मिल गया तारणहार

हालांकि, स्पीकर के विवेक पर है कि वह किसको किस काम के लिए अधिकृत करते हैं. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी का भाजपा में जिस तरह स्वागत हुआ यही लगा कि राज्य की भाजपा के लिए तारणहार मिल गया है. उन्हें ऊंचाई पर ले गए और लगा की काफी बड़ा काम किया है.

ये भी पढ़ें:छापेमारी के बाद अब ACB की रिपोर्ट हो रही है तैयार, कई भ्रष्टाचारियों पर गिरेगी गाज

पिछली सरकार में हुए विलय पर भी सवाल

सरयू राय ने कहा कि पिछली बार भी जेवीएम के विधायकों ने जब भाजपा ज्वाइन किया था. उस समय भी उन्होंने ताकीद की थी कि बहुमत होने के बाद भी उन विधायकों को एक अलग दल बना लेना चाहिए था. उसके बाद भी विलय करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि उस समय स्पीकर बीजेपी के थे इसी वजह से मामला 5 साल तक खींचा भी. फिलहाल, स्पीकर बीजेपी के नहीं हैं वह तटस्थ हैं और कानूनी विशेषज्ञों से सलाह लेकर कोई कदम उठाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details