जमशेदपुर/रांची : रघुवर सरकार के मंत्री सरयू राय का एक बड़ा बयान आया है. उन्होंने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को राज्य की एक बड़ी हस्ती बताया और कहा कि अर्जुन मुंडा से झारखंडवासियों को काफी उम्मीदें हैं. वहीं इस पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने भी तंज कसते हुए कहा कि उनके कैबिनेट मिनिस्टर ही अपनी सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं.
सर्वमान्य नेता हैं अर्जुन मुंडा
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मंत्री सरयू राय ने कहा कि वो उनके आवास में काली पूजा के अवसर पर विधायक रहते हुए भी जाया करता था. जब पांच साल मैं विधायक नहीं था तब भी उनके आवास पर जाया करता था. उन्होंन कहा कि इस बार मां काली की पूजा के बाद प्रसाद खाने के लिए झारखंड के कोने-कोने से लोग पहुंचे थे. बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ दूसरे राजनीतिक दलों के लोग भी पहुंचे थे. अर्जुन मुंडा जी झारखंड के सर्वमान्य नेता हैं. इतना ही नही झारखंडवासियों को अर्जुन मुंडा से काफी उम्मीदें हैं.