रांची: आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 65 पार के लक्ष्य के लिए घर-घर रघुवर कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार से ही की है, लेकिन उनके ही कैबिनेट मंत्री सरयू राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र में घर-घर कमल, घर-घर भाजपा के नारे के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. इसको लेकर सरयू राय ने कहा है कि पार्टी द्वारा घर-घर रघुवर नाम से नारे की अधिकृत जानकारी उनके पास पार्टी ने नहीं दी है. अगर 65 पार के लक्ष्य को पूरा करना है तो बीजेपी के आधार पर नारा होना सही होगा.
झारखंड कैबिनेट मंत्री सरयू राय ने मंगलवार को बीजेपी स्टेट हेडक्वार्टर में उनके द्वारा घर-घर रघुवर कार्यक्रम के नारे की बजाय घर-घर भाजपा, घर घर कमल के दिए गए नारे को लेकर कहा है कि पार्टी के 65 पार के लक्ष्य के लिए ऐसा नारा होना चाहिए. जिससे लक्ष्य की प्राप्ति आसानी से हो, ऐसा ना हो कि 65 से कम सीट पर पार्टी सिमट कर रह जाए. इसलिए उन्होंने घर-घर बीजेपी, घर-घर कमल का नारा होनी चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा अधिकृत रूप से उन्हें घर-घर रघुवर नाम के नारे की जानकारी नहीं दी गई थी.