झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

घर-घर रघुवर कार्यक्रम के नारे की नहीं है जानकारी, पार्टी ऐसा नारा दे जिससे 65 पार का लक्ष्य पूरा हो: सरयू राय - झारखंड कैबिनेट मंत्री

राजधानी रांची में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने 65 पार के लक्ष्य के लिए घर-घर रघुवर कार्यक्रम की शुरुआत की, लेकिन झारखंड कैबिनेट मंत्री सरयू राय ने कहा कि घर-घर रघुवर कार्यक्रम के नारे की जानकारी नहीं थी. सरयू राय ने कहा कि ऐसा नारा हो जिससे झारखंड में 65 पार बीजेपी का लक्ष्य पूरा हो सके.

सरयू राय

By

Published : Sep 10, 2019, 3:32 PM IST

रांची: आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 65 पार के लक्ष्य के लिए घर-घर रघुवर कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार से ही की है, लेकिन उनके ही कैबिनेट मंत्री सरयू राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र में घर-घर कमल, घर-घर भाजपा के नारे के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. इसको लेकर सरयू राय ने कहा है कि पार्टी द्वारा घर-घर रघुवर नाम से नारे की अधिकृत जानकारी उनके पास पार्टी ने नहीं दी है. अगर 65 पार के लक्ष्य को पूरा करना है तो बीजेपी के आधार पर नारा होना सही होगा.

देखें पूरी खबर

झारखंड कैबिनेट मंत्री सरयू राय ने मंगलवार को बीजेपी स्टेट हेडक्वार्टर में उनके द्वारा घर-घर रघुवर कार्यक्रम के नारे की बजाय घर-घर भाजपा, घर घर कमल के दिए गए नारे को लेकर कहा है कि पार्टी के 65 पार के लक्ष्य के लिए ऐसा नारा होना चाहिए. जिससे लक्ष्य की प्राप्ति आसानी से हो, ऐसा ना हो कि 65 से कम सीट पर पार्टी सिमट कर रह जाए. इसलिए उन्होंने घर-घर बीजेपी, घर-घर कमल का नारा होनी चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा अधिकृत रूप से उन्हें घर-घर रघुवर नाम के नारे की जानकारी नहीं दी गई थी.

ये भी देखें- जल शक्ति अभियान में धनबाद देश भर में नंबर वन, केंद्रीय मंत्रालय ने जारी की लिस्ट

उन्होंने कहा है कि पार्टी के आधार पर चलेंगे तो झारखंड में 65 पार का लक्ष्य प्राप्त करना आसान होगा क्योंकि पार्टी में प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष और कई वरिष्ठ नेता शामिल है. वहीं पार्टी के नेताओं को इससे कोई एतराज नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details