रांची: 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट पर तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को हराने वाले विधायक सरयू राय एक बार फिर सुर्खियों में हैं. विधानसभा के बजट सत्र के दौरान झारखंड में थर्ड फ्रंट के गठन के बाद बिहार के पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री मुकेश सहनी से उनकी मुलाकात ने झारखंड में सियासी अटकलों को तेज कर दिया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में तीसरे मोर्चे का गठन, राजनीति में क्या होगा असर
मुकेश सहनी से शिष्टाचार मुलाकात
सरयू राय के दिल्ली रवाना होने से मुकेश सहनी से उनकी मुलाकात को शिष्टाचार भेंट कहा जा रहा है. लेकिन शुक्रवार को ही झारखंड में वीआईपी पार्टी को लॉन्च करने और उसी दिन झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा का गठन होने दोनों को जोड़कर सियासी हलकों में देखा जा रहा है. कयास ये लगाए जा रहे हैं कि सरयू राय कहीं मुकेश सहनी को अपने थर्ड फ्रंट का हिस्सा तो नहीं बनाने जा रहे.
झारखंड में थर्ड फ्रंट का गठन
झारखंड में तीसरे मोर्चे का गठन किया गया है. जिसे झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा नाम दिया गया है. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को विधायक दल का नेता चुना गया है. झारखंड में नवगठित तीसरे मोर्चे में पांच विधायक शामिल हैं. इनमें आजसू पार्टी से विधायक सुदेश महतो और लंबोदर महतो शामिल हैं. एनसीपी के विधायक कमलेश सिंह और विधायक सरयू राय व अमित यादव इस मोर्चे में शामिल हैं.
आज तस्वीर हो सकती है साफ
मुकेश सहनी अपनी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) की झारखंड में शुरुआत करने रांची पहुंचे हुए हैं. आज दोपहर वे पीसी करने वाले हैं जिसमें वे झारखंड को लेकर अपनी रणनीति का खुलासा करने वाले हैं. इधर मिली जानकारी के अनुसार मुकेश सहनी ने दोपहर में सरयू राय से संपर्क किया था. जिसके बाद विधायक सरयू राय होटल रेडिशन ब्लू गये और मुकेश सहनी से मुलाकात की. उन्होंने बिहार-झारखंड में मत्स्य पालन विकास पर चर्चा की और अगली बार रांची आने पर उन्हें अपने यहां जमशेदपुर आने का निमंत्रण दिया. इसके बाद सरयू राय सेवा विमान से दिल्ली चले गये जहां उन्हें पर्यावरण अनुकूल जीवन पद्धति विषय पर आयोजित एक सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में भाग लेना है. सेमिनार का आयोजन रोटरी क्लब ऑफ एनसीआर डिस्ट्रिक्ट द्वारा किया गया है. सेमिनार में सुप्रसिद्ध चिंतक गोविंदाचार्य और लोक सभा स्पीकर ओम बिरला भी शामिल होने वाले हैं.