रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास से कथित रूप से नाराज चल रहे राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने मंगलवार को झारखंड स्टेट फूड कॉरपोरेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया. राजधानी के कडरू इलाके में बने इस चार तल्ले की बिल्डिंग में फूड कॉरपोरेशन के अलावा विभाग के अन्य कार्यालय शिफ्ट किए जाएंगे.
'काम स्मूथ तरीके से हो पाएगा'
बता दें कि उद्घाटन के बाद राय ने कहा कि कॉरपोरेशन का कार्यालय पहले दूसरी जगह स्थित था. इस वजह से समस्या होती थी. अब जेएसएफसी एक छत के नीचे हो गया है. इस कार्यालय के बन जाने से काम स्मूथ तरीके से हो पाएगा.