झारखंड

jharkhand

नाराज मंत्री सरयू राय निभा रहे जिम्मेदारी, किया JSFC की बिल्डिंग का उद्घाटन

By

Published : Feb 12, 2019, 2:25 PM IST

मुख्यमंत्री रघुवर दास से कथित रूप से नाराज चल रहे राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने झारखंड स्टेट फूड कॉरपोरेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि जेएसएफसी एक छत के नीचे हो गया है. इस कार्यालय के बन जाने से काम स्मूथ तरीके से हो पाएगा.

JSFC की बिल्डिंग का उद्घाटन

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास से कथित रूप से नाराज चल रहे राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने मंगलवार को झारखंड स्टेट फूड कॉरपोरेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया. राजधानी के कडरू इलाके में बने इस चार तल्ले की बिल्डिंग में फूड कॉरपोरेशन के अलावा विभाग के अन्य कार्यालय शिफ्ट किए जाएंगे.

JSFC की बिल्डिंग का उद्घाटन

'काम स्मूथ तरीके से हो पाएगा'
बता दें कि उद्घाटन के बाद राय ने कहा कि कॉरपोरेशन का कार्यालय पहले दूसरी जगह स्थित था. इस वजह से समस्या होती थी. अब जेएसएफसी एक छत के नीचे हो गया है. इस कार्यालय के बन जाने से काम स्मूथ तरीके से हो पाएगा.

ये भी पढ़ें-रांची में छोटे अपराधी भी कर रहे 'AK-47' का इस्तेमाल, लड़कियां हैं सबसे बड़ी खरीदार

'विभाग को राजस्व की प्राप्ति होगी'

साथ ही विभाग को राजस्व की प्राप्ति होगी. सरयू राय ने कहा कि पिछले दो साल से नए भवन के निर्माण को लेकर कोशिश की जा रही थी. उन्होंने कहा कि इस कार्यालय में एसएफसी के कार्यालय को भी शिफ्ट किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details