रांचीःबहुचर्चित चारा घोटाले मामले को अंजाम तक ले जाने वाले जमशेदपुर पूर्वी से विधायक सरयू राय ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. चारा घोटाले के मामले में सजायाफ्ता लालू फिलहाल रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाजरत हैं. गुरुवार को 73 वर्ष पूरा करने वाले लालू प्रसाद को बधाई देते हुए सरयू राय ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को उनके जन्मदिवस पर बधाई है क्योंकि वह उनके पुराने साथी रहे हैं. वह जल्दी स्वस्थ हो जाएं यही कामना है. बता दें कि सरयू राय चारा घोटाले में लालू प्रसाद के खिलाफ शिकायत करने वाले प्रमुख व्यक्ति हैं.
ये भी पढ़ें-एसपी ने बुलाई क्राइम कंट्रोल मीटिंग, पुलिस पदाधिकारियों को दिए कई दिशा-निर्देश
मिलेगी राहत तो होगी खुशी
सरयू राय ने कहा कि लालू स्वस्थ मानसिकता के साथ रहें, ताकि उनके समर्थकों में जोश बना रहे. वहीं, एक सवाल के जवाब में सरयू राय ने कहा कि लालू यादव बहुत दिनों से जेल में है और अगर उन्हें पैरोल मिलती है या सहूलियत मिलती है तो उन्हें खुशी मिलेगी. हालांकि उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार नियम कानून के अधीन ही कोई छूट दे सकती है. हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का जो भी बंधन है सरकार चाहकर भी उससे बाहर निकलकर कोई छूट नहीं दे सकती है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद बड़े नेता हैं और उनका संकट दूर हो तो उन्हें भी अच्छा लगेगा.
वहीं, अपने पिता का जन्मदिन मनाने लालू प्रसाद के बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार की देर रात रांची पहुंचे. गुरुवार को उन्होंने राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान में जाकर उनसे मुलाकात की.