रांची: रघुवर दास को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हराने वाले उनके तत्कालीन कैबिनेट सहयोगी सरयू राय ने अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर खुलकर हमला किया है. लगभग 9 घंटे पहले अपने ट्विटर हैंडल से सरयू राय ने साफ कहा कि भाजपा अध्यक्ष पिछले 5 साल में झारखंड के विकास की असलियत पता करें, उसके बाद मीडिया में बोलें.
'भ्रष्टाचार की नीयत से ही विकास कार्यक्रम चलाए गए'
राय ने साफ तौर पर लिखा है कि उन दिनों राज्य में केवल विकास कार्यक्रमों को लागू करने में भ्रष्टाचार नहीं हुए, बल्कि भ्रष्टाचार की नीयत से ही विकास कार्यक्रम चलाए गए हैं. राय ने साफ कहा कि अमित शाह को इस बाबत अपने लोगों से ही पूछ लेना चाहिए.
रघुवर दास पर हमला
अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को लपेटे में लेते हुए साफ लिखा है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री ने 16 विभाग अपने पास रखा था. जिनमें बड़े और मलाइदार कहे जाने वाले सभी विभाग शामिल थे. साथ ही संवैधानिक प्रावधानों का हवाला देते हुए राय ने लिखा है कि उन्हें ताक पर रखकर 111 में से एक मंत्री का पद 5 साल तक खाली क्यों रखा गया.