रांची: सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के हरमू स्थित सरना छात्रावास में हुई तोड़फोड़ का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले की जानकारी लेने पहुंचे सिसई विधायक जीगा सुसारण होरो ने थानेदार ममता कुमारी को जिस अंदाज में चेतावनी दी थी उससे एक तरफ जहां बीजेपी आक्रामक है वहीं इस मामले में झामुमो बचाव की मुद्रा में दिख रहा है.
सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के हरमू स्थित छात्रावास में मामले की जानकारी लेने सिसई विधायक पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सरेआम महिला थानेदार को बेहद तल्ख अमार्यादित तरीके से चेतावनी दी. उन्होंने महिला थानेदार को बंधक बनाने की भी बात कही थी जिसके बाद इस पर राजनीति शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि किसी जनप्रतिनिधि के मुंह से इस तरह की अशोभनीय बात करना उचित नहीं है.
विवादों में घिरे विधायक जीगा सुसारण होरो, बीजेपी ने कहा- किसी के मान सम्मान से खिलवाड़ ठीक नहीं - हरमू स्थित सरना छात्रावास
सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के छात्रावास में हुई तोड़ फोड़ मामले में अब सिसई विधायक जीगा सुसारण होरो विवादों में घिर गए हैं. उन्होंने जिस अंदाज में महिला थानेदार ममता कुमारी को चेतावनी दी उस पर बीजेपी आक्रामक रुख अपनाए हुए है.
ये भी पढ़ें:ऐ मैडम बंधक बना लेंगे, जेएमएम विधायक जिग्गा होरो ने किस तरह दी महिला थानेदार को धमकी, देखें पूरा Video
भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने इसकी निंदा करते हुए कहा है कि जनप्रतिनिधि होने का मतलब यह नहीं है कि किसी के मान सम्मान और स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ करें. इधर, झामुमो नेता मनोज पांडे ने विधायक पर लग रहे आरोप को खारिज करते हुए बचाव किया है. मनोज पांडे ने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता की भावना को व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि थाना की लापरवाही के कारण कई छात्र उसमें चोटिल हुए थे और यही बात विधायक उठा रहे थे. उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा था उसके बाद विधायक थोड़े आवेश में आ गए, मगर इसे लेकर जो भाजपा सवाल उठा रही है वो पहले अपने गिरेबां में झांके कि किस तरह उनके विधायक ढुल्लू महतो पुलिस हाजत से निकलकर चले जाते हैं.
ये है मामला:हरमू परम चौड़ा स्थित नवीन सरना कॉलेज छात्रावास में तोड़फोड़ हुई थी. जिसकी जानकारी लेने विधायक बंधु तिर्की, राजेश कच्छप और जीगा सुसारण होरो पहुंचे थे. यहां सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी से बातचीत के दौरान विधायक सुसारण होरो आपा खोते दिखे. आरोप है कि विधायक सुसारण होरो ने थाना प्रभारी से से अमर्यादित तरीके से बात की और बंधक बना लेने की बात कही.