झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

28 जनवरी को 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन, जनता की समस्याओं का होगा समाधान - रांची में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का होगा आयोजन

रांची में 28 जनवरी को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम हर गुरुवार को किया जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत जनता की समस्याओं का समाधान होगा.

sarkar aapke dwar program will organized in ranchi
उपायुक्‍त छवि रंजन

By

Published : Jan 27, 2021, 7:47 PM IST

रांची: जिले में उपायुक्‍त छवि रंजन के निर्देश पर सभी प्रखंड और पंचायत मुख्यालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. राज्य के सभी पात्र व्यक्तियों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए हर गुरुवार को जिला के प्रखंड और पंचायत मुख्यालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

प्रत्येक गुरुवार को जिला के सभी प्रखंड और पंचायत मुख्यालय में आयोजित होने वाले सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के लिए प्रत्येक प्रखंड के लिए वरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाये गये हैं. इस कार्यक्रम के दौरान आवंटित प्रखंड में प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.

ये भी पढ़े-देवघर और जामताड़ा से 17 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 21 एटीएम कार्ड, एक ई-पॉश मशीन बरामद

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान राज्य में व्यक्ति आधारित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थियों के लंबित भुगतान, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के मानदेय, पारा शिक्षकों, मदरसा शिक्षकों और संस्कृत विद्यालय के शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान, विभिन्न योजनाओं के ग्राम स्तर पर कार्य करने वाले कर्मियों के लंबित दावे के विरुद्ध भुगतान, विभिन्न स्तरों पर कार्यान्वित की जाने वाली योजना कार्यक्रमों के संदर्भ में शिकायतों की प्राप्ति और निष्पादन को लेकर सभी प्रखंडों में शिविर लगाए जायेंगे. शिविर में आम जन शिकायतों और समस्याओं को लेकर अपने आवेदन भी दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details