रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी ने रांची में बिजली कटौती पर सवाल खड़े किए हैं. गुरुवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा कि रांची के लोग हर दिन बिजली कटौती से परेशान हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने संदेश में कहा कि रांची के लोगों को हर दिन बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है. पिछले पांच घंटे से बिजली नहीं है. हर दिन लोगों को 4-5 घंटे बिजली काटी जा रही है.
साक्षी का ट्वीट
बता दें कि गुरुवार की शाम पांच बजे साक्षी ने ट्वीट कर कहा- पिछले पांच घंटे से बिजली नहीं है, मौसम भी साफ है और कोई त्योहार भी नहीं है. ऐसे में बिजली कटौती का कोई कारण समझ में नहीं आ रहा.
धोनी की पत्नी साक्षी ने ट्वीट कर रांची में बिजली कटौती पर उठाए सवाल, कहा- हर दिन का यही हाल - लोड शेडिंग
महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी ने रांची में बिजली कटौती पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मौसम भी साफ है और कोई त्योहार भी नहीं है. ऐसे में बिजली कटौती का कोई कारण समझ में नहीं आ रहा.
साक्षी धोनी
ये भी पढ़ें-अपराधियों का खुलेगा डोजियर, हर जिले के 10 शीर्ष अपराधियों पर दर्ज केस का होगा स्पीडी ट्रायल
बिजली विभाग में हड़कंप
वहीं, साक्षी का ट्वीट वायरल होते ही बिजली विभाग में हड़कंप मच गया. सोशल मीडिया पर देखते ही देखते एक हजार से अधिक लोगों ने इस ट्वीट को पसंद किया है.