झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

खास गिफ्ट को है बॉर्डर पर तैनात धोनी का इंतजार, पत्नी साक्षी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर - साक्षी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

धोनी की पत्नी साक्षी सिंह धोनी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने धोनी को टैग करते हुए कहा कि रेड बीस्ट तुम्हारा स्वागत है. आखिरकार माही तुम्हारा खिलौना आ ही गया. रियली मिसिंग यू. साक्षी ने जीप ग्रैंड शेरोकी कार खरीदी है.

महेंद्र सिंह धोनी

By

Published : Aug 13, 2019, 2:30 AM IST

रांची: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कारों और बाइक्स के काफी शौकीन हैं. धोनी के पास कई कारें और सुपरबाइक्स हैं. अब उनके घर एक नई जीप आ गई है. यह नई चमचमाती लाल जीप ग्रैंड शेरोकी धोनी के रांची स्थित फार्म हाउस पर है.


इस बात की जानकारी धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है. उन्होंने धोनी को टैग करते हुए कहा कि रेड बीस्ट तुम्हारा स्वागत है. आखिरकार माही तुम्हारा खिलौना आ ही गया. रियली मिसिंग यू. उन्होंने आगे कहा कि यह भारत की पहली ग्रैंड शेरोकी है. फिलहाल धोनी जम्मू और कश्मीर में टेरिटोरियल आर्मी की पैराशूट रेजिमेंट में तैनात हैं.

सौ. इंस्टाग्राम
जीप ग्रैंड चेरोकी ट्रैकहॉक लाल रंग की है क्योकि साक्षी ने जिसकी फोटो शेयर की है वह लाल रंग की है. धोनी ने क्रिकेट से दो महीने का आराम ले लिया है. उन्होंने 30 जुलाई को ड्यूटी संभाली थी और वे 15 अगस्त तक अपनी बटालियन के साथ लेह में रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details