झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जेएसएलपीएस से जुड़ी महिलाओं का तोरपा में आमसभा, बेहतर काम करने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित - Torpa Block

खुंटी में जेएसएलपीएस से जुड़ी सखी मंडलों ने आमसभा का आयोजन किया. इस सभा में कई महिलाओं को उनके किए गए बेहतर काम के लिए सम्मानित किया गया. इस दौरान महिलाओं ने अपनी सालाना आय-व्यय का विवरण दिया.

Sakhi Mandals associated with JSLPS organized the general assembly
सभा में महिलाओं को किया गया सम्मानित

By

Published : Feb 28, 2020, 8:20 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 8:42 AM IST

रांची: खूंटी के तोरपा में जेएसएलपीएस से जुड़ी सखी मंडलों ने आमसभा का आयोजन किया. इस आमसभा में आजीविका, पोषण, स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, मुर्गीपालन समेत अन्य क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया गया. आमसभा में महिलाओं ने हस्तनिर्मित सामानों का स्टॉल लगाकर बिक्री की. इसके अलावा सखी मंडलों ने पूरे वर्ष के आय-व्यय का ब्योरा भी महिलाओं ने प्रस्तुत किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-शुक्रवार से शुरु होगा झारखंड विधानसभा का पहला बजट सत्र, कुल 18 दिन चलेगी कार्यवाही

कार्यक्रम में भाग लेने के लिए तोरपा के विभिन्न पंचायतों से बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई थी. आमसभा में जिला परिषद सदस्य जयमंगल गुड़िया ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा की महिलाएं आज पहले की तुलना में ज्यादा सशक्त हो गयी हैं. महिलाओं के सशक्त होने से डायन प्रथा समेत कई अंधविश्वास दूर हो गए हैं.

आजीविका के क्षेत्र में भी खूंटी और तोरपा प्रखंड की महिलाओं ने सशक्तिकरण की मिसाल पेश की है. कार्यक्रम में उपप्रमुख सोफिया सुल्ताना, मुखिया शिशिर तोपनो, तोरपा बैंक के अधिकारी, जेएसएलपीएस और प्रदान से जुड़े मोनालिसा, शिवांगी, रवि, अजीत, स्नेहा समेत पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल थे.

Last Updated : Feb 28, 2020, 8:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details