झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पूजा सिंघल प्रकरणः साहिबगंज के डीएमओ पहुंचे ईडी ऑफिस, कई राज पर से पर्दा उठाने में जुटी एजेंसी - Sahibganj District Mining Officer

आईएएस पूजा सिंघल से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में साहिबगंज के जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार पूछताछ हो रही है. रांची स्थित ईडी ऑफिस में उनसे पूछताछ की जा रही है.

IAS puja singhal
IAS puja singhal

By

Published : May 23, 2022, 11:46 AM IST

Updated : May 23, 2022, 1:44 PM IST

रांचीः सीनियर आईएएस पूजा सिंघल से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में ईडी के जांच का दायरा दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. इस कड़ी में आज साहिबगंज के जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार भी ईडी दफ्तर तलब किए गये हैं. विभूति कुमार को ईडी ने पिछलो दिनों समन भेजकर ऑफिस आने को कहा था. लेकिन बेटी की शादी की वजह से उन्होंने समय ले लिया था. आज वो ई़डी कार्यालय पहुंचे. पूजा सिंघल के सामने उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं रांची के डीएमओ संजीव कुमार से भी ईडी कार्यालय में पूछताछ हो रही है.

ये भी पढ़ेंःरिमांड पर आईएएस पूजा, पूछताछ जारी, साहिबगंज डीएमओ को लेकर संशय बरकरार

दरअसल, विभूति कुमार को पूजा सिंघल का बेहद करीबी बताया जाता है. वह खूंटी जिला में भी पदस्थापित रह चुके हैं, जहां कभी पूजा सिंघल डीसी हुआ करती थीं. इनके नाम की चर्चा विधानसभा में भी हो चुकी है. उनपर रसूखदारों के नाम खनन पट्टा आवंटित कराने का आरोप लगता रहा है. इससे पहले ईडी की टीम दुमका के डीएमओ कृष्णचंद्र किस्कू और पाकुड़ के डीएमओ प्रदीप कुमार साह से पूछताछ कर चुकी है.

आपको बता दें कि 6 मई को ईडी की टीम ने पूजा सिंघल से जुड़े मनरेगा वित्तीय गड़बड़ी मामले में छापेमारी की थी. इसमें पूजा सिंघल के सीए के घर से 17.49 करोड़ रू. बरामद हुए थे. इसके बाद पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के स्वामित्व वाली सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल भी जांच के दायरे में आ गया. फिलहाल ईडी की टीम सभी कड़ी को जोड़ने में जुटी है. यही वजह है कि अबतक दो बार पूजा सिंघल को रिमांड पर लिया जा चुका है. माना जा रहा है कि साहिबगंज के डीएमओ से पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

Last Updated : May 23, 2022, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details