झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सहियाओं ने विधायक दीपक बिरुवा से प्रोत्साहन राशि दिलाने की लगाई फरियाद, कहा- घर चलाना हो रहा मुश्किल - सहियाओं ने जेएमएम विधायक को सुनाई समस्या

चाईबासा की सहियाओं को उनको मिलने वाली प्रोत्साहन राशि नहीं दी जा रही है. जिससे उन्हें अपने परिवार का भरण-पोषण करने में कठिनाई हो रही है. रविवार को सरनाडीह स्थित विधायक कार्यालय में पहुंच कर सहियाओं ने झामुमो के चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा से मुलाकात कर शिकायत करते हुए कमीशन की जगह 18 हजार रुपए मानदेय दिलाने की गुहार लगायी.

Sahiyaa are not getting incentive in chaibasa
सहियाओं ने विधायक से लगाई गुहार, Sahiyaa are not getting incentive in chaibasa

By

Published : Aug 30, 2020, 3:31 PM IST

चाईबासा: सहियाओं को उनको मिलने वाली प्रोत्साहन राशि नहीं दी जा रही है. जिससे उन्हें अपने परिवार का भरण-पोषण करने में कठिनाई हो रही है. रविवार को सरनाडीह स्थित विधायक कार्यालय में पहुंच कर सहियाओं ने झामुमो के चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा से मुलाकात कर शिकायत करते हुए कमीशन की जगह 18 हजार रुपए मानदेय दिलाने की गुहार लगायी.

सहियाओं ने विधायक से लगाई गुहार

सहियाओं की समस्या को सुनने के बाद विधायक दीपक बिरुवा ने आश्वासन देते हुए कहा कि सभी सहिया बहनों को उनका हक जरुर मिलेगा. इस संबंध में विभागीय सचिव को अवगत कराते हुए समस्याएं दूर की जाएगी. साथ ही जिला स्तर पर भी सिविल सर्जन और डीपीएम को भी निर्देश दिया जाएगा. सहियाओं ने विधायक को बताया कि स्वस्थ्य विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का प्रोत्साहन राशि सही ढंग से नहीं दिए जा रहे हैं. सहियाओं ने बताया कि जननी शिशु सुरक्षा योजना में वर्ष 2018-2020 तक सही ढंग से प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई, कुष्ठ, टीबी, मलेरिया, ट्रेनिंग आदि कार्य का प्रोत्साहन राशि का भुगतान समुचित नहीं मिला है, पीएचसी दर्शाया संचालित योजना, सामुदायिक कार्य भी प्रोत्साहन राशि ससमय कभी नहीं मिलती है.

ये भी पढ़ें-रांचीः अटल स्मृति वेंडर मार्केट में स्थापित अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का हुआ सौंदर्यीकरण

सहियाओं ने विधायक से कमीशन की जगह 18 हजार रुपए मानदेय दिलाने का निवेदन किया. सहिया प्रतिनिधिमंडल में नितिमा बारी, मेंजो तियू, जेमा गोप, सुमिता गोप, लक्ष्मी सवैंया, नीतिमा बारी, रानी तियू आदि शामिल रहीं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details