रांचीः सूर्य 15 दिसंबर को वृश्चिक राशि से धनु राशि में प्रवेश करेंगे. देवगुरु बृहस्पति धनु राशि के स्वामी हैं और सूर्य के साथ इनकी मित्रता है. धनु संक्रांति आपके लिए कितना शुभ है और आपको क्या उपाए करने चाहिए, इसकी पूरी जानकारी हम आपको बता रहे हैं.
मेष राशि
सूर्य के धनु राशि में प्रवेश से आपका भाग्य मजबूत होगा. कामों में सफलता मिलेगी. सामाजिक मान-सम्मान की वृद्धि होगी. विद्यार्थियों को शिक्षा के मामले में सफलता मिलेगी. संतान के लिए उन्नति दायक समय रहेगा. आर्थिक लाभ की संभावना बनेगी. पिता की सेहत का ध्यान रखें.
उपाय- गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करें.
वृषभ राशिसूर्य के धनु राशि में प्रवेश से आपके पारिवारिक जीवन में तनाव बढ़ेगा. प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में नुकसान की संभावना रहेगी. कानूनी मामलों से फंसने की संभावना रहेगी. आर्थिक हानि के योग बनेंगे. सेहत में गिरावट आएगी. कामों में विघ्न आ सकते हैं.
उपाय- भगवान सूर्य को रोजाना अर्घ्य दें.
मिथुन राशिसूर्य के धनु राशि में प्रवेश से आपको व्यापारिक मामलों में सफलता मिलेगी. खुद के प्रयासों से उत्तम सफलता के योग बनेंगे. कार्य क्षेत्र में प्रगति होगी. हालांकि दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ेगा. मित्रों से लाभ होगा. काम के सिलसिले में ट्रेवलिंग होगी.
उपाय- आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.
कर्क राशिसूर्य के धनु राशि में प्रवेश से आपकी नौकरी के सिलसिले में सफलता मिलेगी. कार्यस्थल पर व्यस्तता बनी रहेगी. गवर्नमेंट की योजना से अच्छा बेनिफिट मिलने की संभावना बढ़ेगी. कोर्ट कचहरी से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी. विरोधियों पर जीत मिलेगी. वाद विवाद में विजय होगी.
उपाय- भगवान सूर्य को रोजाना कुमकुम डालकर अर्घ्य दें.
सिंह राशिसूर्य अब धनु राशि में प्रवेश करेंगे, इससे आपके प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव आएगा. संतान के प्रति आप चिंतित रहेंगे. विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. इनकम में बढ़ोतरी होगी. बिजनेस में उत्तम लाभ के योग बनेंगे. आपकी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति होगी. नौकरी में बदलाव संभव होगा.
उपाय- सूर्योदय के समय गायत्री मंत्र का जाप करना श्रेष्ठ रहेगा.
कन्या राशिधनु संक्रांति मतलब सूर्य के धनु राशि में प्रवेश से आपके पारिवारिक जीवन में तनाव बढ़ेगा लेकिन जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी. विदेश गए लोग घर वापस लौट सकते हैं. कार्यक्षेत्र में मेहनत से फायदा होगा. कार्यभार में बढ़ोतरी होगी.
उपाय- सूर्याष्टक का पाठ करें.
तुला राशिसूर्य के धनु राशि में प्रवेश से आपको कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी. आपके प्रयासों से रुके हुए काम बनेंगे. गवर्नमेंट सेक्टर से अच्छे बेनिफिट की संभावना रहेगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा. पुरानी समस्याओं से बाहर निकलेंगे. इनकम में बढ़ोतरी होने के सुंदर संयोग बनेंगे. दूर की ट्रैवलिंग से लाभ होगा.
उपाय-भगवान सूर्य को जल में कुमकुम और सफेद आंकड़े का पुष्प मिलाकर अर्घ्य दें.
वृश्चिक राशिसूर्य के धनु राशि में जाने से आपकी नौकरी में उत्तम सफलता के योग बनेंगे. धन की आवक होगी, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. पिता से धन लाभ होगा. वाणी में कड़वाहट से रिश्तों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. पारिवारिक जीवन में तनाव की वृद्धि होगी.
उपाय- गायत्री चालीसा के साथ भगवान सूर्य के मंत्रों का जाप करें.
धनु राशिसूर्य के धनु राशि में प्रवेश आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा. अपनी इगो से बनते हुए काम बिगाड़ सकते हैं. गृहस्थ जीवन में तनाव की वृद्धि होगी. हालांकि भाग्य का साथ मिलेगा जिससे आपमें उत्साह बना रहेगा. सामाजिक व्यवहार मजबूत होने से मान सम्मान की बढ़ोतरी होगी.
उपाय- भगवान सूर्य के मंत्रों का जाप करें.
मकर राशिसूर्य के धनु राशि में जाने से आपकी आर्थिक स्थिति में गिरावट आएगी, क्योंकि इस दौरान खर्चों में वृद्धि होगी. धन का निवेश करना नुकसानदायक रहेगा. कार्यक्षेत्र में भागदौड़ रहेगी. स्वास्थ्य सुख मध्यम रहेगा.
उपाय- गायत्री मंत्र की एक माला प्रतिदिन जपें.
कुंभ राशिसूर्य के धनु राशि में प्रबल आर्थिक लाभ होने के योग बनेंगे. गवर्नमेंट सेक्टर से भी अच्छे बेनिफिट मिलने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. कार्यों में सफलता मिलेगी. खुद का आत्मबल मजबूत होगा. प्रेम संबंधों में तनाव रहने की संभावना बनेगी. बिजनेस में उत्तम वृद्धि के संकेत मिलेंगे.
उपाय- भगवान सूर्य को उदित होते समय रोजाना नमस्कार करें.
मीन राशिसूर्य के धनु राशि में नौकरी में पदोन्नति के योग बनेंगे. कार्यभार में भी बढ़ोतरी होगी. विरोधियों पर जीत हासिल होगी. पारिवारिक जीवन में खुशियां बनी रहेंगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा. इच्छाओं की पूर्ति होगी. आत्मबल में बढ़ोतरी होगी.
उपाय- आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ आपके लिए लाभदायक होगा.