रांची:कोतवाली इलाके में सचिन नाम के युवक की पीट-पीटकर हत्या मामले में केस के नए अनुसंधानकर्ता ने प्रभार ले लिया है. नए अनुसंधानकर्ता के रूप में सदर पश्चिमी अंचल के इंस्पेक्टर असीत कुमार मोदी को जिम्मेदारी दी गई है. केस के अनुसंधान में निष्पक्षता प्रभावित न हो, इस वजह से रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने थाने से अलग इंस्पेक्टर को जांच का जिम्मा दिया है.
ये भी पढ़ें- लातेहार में जहरीली गैस से पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत, कार्बन मोनोऑक्साइड से दम घुटने की आशंका
मामले के अनुसंधानकर्ता चंद्रशेखर कुमार को हटाकर उनकी जगह सदर इंस्पेक्टर असीत कुमार मोदी को केस की जिम्मेदारी दी गई है. गौरतलब है कि मामले में अपर बाजार नउवाटोली के रहने वाले मृतक सचिन की मां मुन्नी देवी के बयान पर एफआइआर दर्ज कराई गई है. इसमें बताया है कि उन्हें सूचना मिली कि रविवार 7 मार्च की रात 12 बजे के करीब ट्रक चाेरी करने के आरोप में उनके बेटे को उठा लिया और लगातार मारपीट करते रहे. मामले में इंद्रजीत, अलखदेव राय उर्फ आलोक, गाड़ी मालिक मनोज साव, सत्येंद्र राय, सहित 30 से 40 लोगों को आरोपित बनाया है. इस घटना के बाद कोतवाली थाने का घेराव का परिजनों ने खूब हंगामा किया.
लिफ्ट मैन मौत मामले में 2 हिरासत में
इधर, रांची के सदर अस्पताल लिफ्टमैन सह ऑक्सीजन पाइपलाइन मेंटेनेंस कर्मी राहुल कुमार की मौत के मामले में लोअर बाजार थाने की पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस ने इस मामले में अस्पताल के 2 कर्मी वैभव सोरेन और सत्येंद्र ठाकुर को हिरासत में लिया है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों की संलिप्ता सामने आयी है. आशंका जतायी जा रही है कि दोनों ने ही राहुल को पांचवे तल की खिड़की से नीचे ढकेला है, जिससे राहुल की मौत हुई. हालांकि पुलिस दोनो से लगातार पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि बीते मंगलवार की रात अस्पताल के पांचवे तल से गिर गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.