रांचीः झारखंड में 25 मई से जारी सघन ग्रामीण हेल्थ सर्वे के बीच ग्रामीण इलाकों में पिछले दो महीने यानि कोरोना के सेकेंड वेब के दौरान 01 अप्रैल से 05 जून तक 25 हजार 571 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इन मौतों में सभी तरह की मौत शामिल है.
ये भी पढ़ें-रांची: रेमेडेसिविर कालाबाजारी मामले की जांच जारी, NRHM निदेशक से सीआईडी ने मांगी आवंटन जानकारी
क्या कहते हैं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के IEC अधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने कहा कि राज्य में प्रतिवर्ष साढ़े आठ लाख बच्चे जन्म लेते हैं. ऐसे में 71-72 हजार जन्म हर महीने राज्य में होता है तो लगभग 70 हजार मृत्यु हर साल हो जाती है. हालांकि अभी हमारे पास सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र में हुई मौत के आंकड़े हैं और यह सामान्य मौत के करीब है. सिद्धार्थ त्रिपाठी ने कहा कि अभी उनके पास शहरी क्षेत्रों में हुई मौत का वास्तविक आंकड़ा नहीं हैं लेकिन ऐसा लगता है कि मौत का यह आंकड़ा सामान्य ही है.
ढाई करोड़ से ज्यादा लोगों की हुई हेल्थ स्क्रीनिंग
राज्य में 25 मई से चल रहे ग्रामीण हेल्थ सर्वे अभियान (rural health survey campaign) में अभी तक स्वास्थ्य विभाग की टीम 52 लाख 17 हजार 688 घरों के 02 करोड़ 58 लाख 99 हजार 617 लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग हुई. इसमें से 02 लाख 06 हजार 486 लोगों की RAT जांच की गई. इसके तहत 978 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं जिनमें से 10 को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है.
राज्य में बड़ी संख्या में मिल रहे हैं टीबी, मधुमेह और बीपी के मरीज