रांची: राज्य में पूर्ववर्ती सरकार के बाद नई सरकार में कई विभागों का गठन अब तक नहीं किया गया है. जिनमें महिला आयोग, बाल संरक्षण आयोग, अल्पसंख्यक आयोग निगम बोध, हज कमेटी, विश्व सूत्री कमिटी जैसे महत्वपूर्ण विभाग का गठन होना बाकी है. जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है. ग्रामीण जिला कमेटी कांग्रेस की बैठक के दौरान कांग्रेसी नेता ने इस मुद्दे को उठाते हुए सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द इस तरह के संवैधानिक कमेटी आयोग का गठन किया जाए ताकि जनता के समस्याओं का समाधान हो सके.
वहीं यह भी कहा गया कि पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा जो बोर्ड निगम का गठन किया गया था. उसी का बोर्ड लगाकर भाजपा के कार्यकर्ता आज भी घूम रहे हैं और जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है. कई मूलभूत परेशानियों से आम जनता को गुजरना पड़ता है इस लिहाज से झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह से मिलकर जल्द से जल्द इन तमाम बोर्ड निगम कमेटी का गठन करने का मांग करेंगे.