रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ग्रामीण विकास विभाग की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना की है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने गुरुवार को ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम को धन्यवाद देते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार राज्य में विकास की रफ्तार को तेज करने के प्रति संवेदनशील हो चुकी है. झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग डेवलपमेंट के क्षेत्र में सबसे ज्यादा खर्च करने वाला विभाग बनकर उभरा है.
उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक 3,43,892 करोड़ रुपये की योजनाओं को पूरा कर लिया है. इसके साथ ही 8,11,861 करोड़ रुपये की योजनाओं पर कार्य कर रही है. राज्य संपोषित योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 में 171 पथों का निर्माण कार्य पूरा कराया जा चुका है. वित्तीय वर्ष में 460 पथों का कार्य कराया जा रहा है. वहीं, मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत 20 बड़े पुलों का निर्माण कराया गया है. वहीं, 191 पुलों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 692.03 करोड़ खर्च करके 270 पथ बने और 46 पथ का निर्माण कार्य चल रहा है. पीएमजीएसवाई-3 के तहत 4,125 किलोमीटर निर्माण की योजना है.
ये भी पढे़ं:देवघर: नए साल में पर्यटन स्थल पर जुटने लगे सैलानी, ताक पर कोरोना गाइडलाइन