झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Rupa Tirkey Case: परिजनों ने राज्यपाल से लगाई CBI जांच की गुहार, बोले-सीएम के निर्णय पर विश्वास नहीं

रूपा तिर्की मौत मामले में अब माता-पिता राज्यपाल के पास CBI जांच की गुहार लेकर राजभवन पहुंचे. ऐसा माना जा रहा है कि रूपा के माता-पिता को सीएम के निर्णय पर विश्वास नहीं है.

rupa tirkey parents appeal from governor
रूपा तिर्की के परिजन पहुंचे राजभवन

By

Published : Jun 19, 2021, 3:31 PM IST

रांचीःमहिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की (Rupa Tirkey) की संदेहास्पद मौत मामले की जांच भले ही राज्य सरकार ने हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस विनोद कुमार गुप्ता से कराने का निर्णय लिया हो मगर सरकार के इस निर्णय पर रूपा के माता-पिता को भरोसा नहीं है. मुख्यमंत्री से पिछले दिनों इस मामले में मुलाकात करने के बाद रूपा तिर्की के माता-पिता आज राजभवन पहुंचे.

ये भी पढ़ें-Rupa Tirkey Case: आरोपी दरोगा शिव कुमार कनौजिया होगा बर्खास्त, फिलहाल जेल में है बंद

सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जता रहे परिजन

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर के नेतृत्व में राजभवन पहुंचे. रूपा तिर्की के माता-पिता (Parents of Rupa Tirkey) ने राज्य सरकार पर भरोसा ना होने का आरोप लगाते हुए ईटीवी भारत के सामने रूपा तिर्की की मौत के बारे में विस्तार से बताया.

देखें पूरी खबर

परिजनों ने कहा कि शरीर पर मारपीट के दाग थे और घर का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. उन्होंने रूपा के साथ सामूहिक दुष्कर्म होने की आशंका भी जतायी है. इधर, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती कुजूर ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार सीबीआई (CBI) से जांच कराने से कतरा रही है जिसके कारण परिजन गुहार लगाते फिर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Rupa Tirkey Case: रूपा के पिता को बनाया अभियुक्त, मौत के पहले बातचीत-ऑडियो CD बना आधार

कौन थी रूपा तिर्की

रांची के रातू की रहने वाली रूपा तिर्की स्वभाव से काफी मिलनसार और मृदभाषी थी. रूपा जॉब करने से पहले घर के आसपास के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी. ट्यूशन के साथ पढ़ाई करते-करते रूपा का चयन बैक ऑफ इंडिया में पीओ के पद पर हुआ था. बतौर बैंक अधिकारी रूपा ने बीओआई (BOI) सिसई में काम भी किया था.

बैंक में नौकरी करते हुए वह पुलिस सेवा के लिए प्रयास करती रही. 2018 में बतौर एसआई के रूप में चयन होने के बाद वह साहिबगंज में पोस्टेड थी. महिला थाना प्रभारी के रूप में पोस्टेड रूपा तिर्की की 3 मई को संदेहास्पद मौत हो गई. पुलिस इसे जांच के दौरान प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या का मामला मान रही है.

3 मई को हुई थी मौत

महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की 3 मई की शाम उनके ही घर के कमरे से लाश बरामद की गई थी. जांच के बाद मामले में रूपा तिर्की के दोस्त शिव कुमार कनौजिया को अभियुक्त बताते हुए गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन जब इस कांड का सुपरविजन हुआ तो रूपा तिर्की के पिता देवानंद उरांव का भी नाम इसमें सामने आया.

दरअसल, एक ऑडियो में यह बात सामने आई है कि पिता देवानंद उरांव को जब यह पता चला कि उनकी बेटी आत्महत्या कर सकती है, इसके बावजूद उन्होंने कहा कि वह मरती है तो मरे. मामले में अब दिवंगत रूपा के पिता को भी अप्राथमिक अभियुक्त बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details