रांचीःमहिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की (Rupa Tirkey) की संदेहास्पद मौत मामले की जांच भले ही राज्य सरकार ने हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस विनोद कुमार गुप्ता से कराने का निर्णय लिया हो मगर सरकार के इस निर्णय पर रूपा के माता-पिता को भरोसा नहीं है. मुख्यमंत्री से पिछले दिनों इस मामले में मुलाकात करने के बाद रूपा तिर्की के माता-पिता आज राजभवन पहुंचे.
ये भी पढ़ें-Rupa Tirkey Case: आरोपी दरोगा शिव कुमार कनौजिया होगा बर्खास्त, फिलहाल जेल में है बंद
सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जता रहे परिजन
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर के नेतृत्व में राजभवन पहुंचे. रूपा तिर्की के माता-पिता (Parents of Rupa Tirkey) ने राज्य सरकार पर भरोसा ना होने का आरोप लगाते हुए ईटीवी भारत के सामने रूपा तिर्की की मौत के बारे में विस्तार से बताया.
परिजनों ने कहा कि शरीर पर मारपीट के दाग थे और घर का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. उन्होंने रूपा के साथ सामूहिक दुष्कर्म होने की आशंका भी जतायी है. इधर, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती कुजूर ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार सीबीआई (CBI) से जांच कराने से कतरा रही है जिसके कारण परिजन गुहार लगाते फिर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Rupa Tirkey Case: रूपा के पिता को बनाया अभियुक्त, मौत के पहले बातचीत-ऑडियो CD बना आधार