झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रनवे पर रि-कारपेटिंग का काम पूरा, अब रांची एयरपोर्ट से जल्द बढ़ेगी विमानों की संख्या - बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर रनवे रि-कारपेटिंग का काम

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर रनवे रि-कारपेटिंग का काम पूरा हो गया है. अब पुराने शेड्यूल की तरह विमानों का परिचालन शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही अब रांची एयरपोर्ट से जल्द ही विमानों की संख्या बढ़ेगी.

runway-re-carpeting-work-completed-of-ranchi-airport
रनवे

By

Published : Jan 18, 2021, 1:05 PM IST

रांची:16 नवंबर से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर चल रहे रनवे रि-कारपेटिंग का काम 17 जनवरी पूरा हो गया है. इसके बाद अब एयरपोर्ट पर पुराने शेड्यूल की तरह विमानों का परिचालन शुरू हो जाएगा. रि-कारपेटिंग का चल रहे काम की वजह से एयरपोर्ट पर विमानों के परिचालन में परिवर्तन लाया गया था, जिसके अंतर्गत सुबह और शाम में ही एयरपोर्ट से विमान उड़ान भर रहे थे.

विमानों की संख्या में होगी बढ़ोतरी
रनवे रि-कारपेंटिंग का काम पूरा होने के बाद अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से जल्द ही विमानों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. पिछले महीने मुंबई और दिल्ली के लिए दो नई विमान सेवा की शुरुआत की गई थी. वहीं, चार और अन्य विमान सेवा की बात एयरपोर्ट प्रशासन की तरफ से बताई गई है.

अहमदाबाद के लिए विमान सेवा की होगी शुरुआत
जानकारी के अनुसार यह भी बताया गया कि रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए से जल्द ही अहमदाबाद के लिए विमान सेवा की शुरुआत की जाएगी, जिससे व्यापारी वर्ग के लोगों को काफी आसानी हो जाएगी.


21 विमानों का परिचालन होगा शुरू
वर्तमान में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से 17 विमानों का परिचालन हो रहा है, जबकि एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से यह जानकारी दी गई है कि विमानन मंत्रालय के आने वाले समय में चार नई विमान सेवा की बात की जा रही है, जिसके बाद रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से प्रतिदिन 21 विमानों का परिचालन शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़े-20 जनवरी से विस्थापितों के गांव का दौरा करेंगे विधायक बंधु तिर्की, विधानसभा में भी पूछेंगे सवाल

फिलहाल राज्यवासियों को दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, पटना और कोलकाता के लिए विमान सेवा रांची एयरपोर्ट से दी जा रही है. अब यह देखना होगा अहमदाबाद और अन्य चार विमानों की सेवा कब तक शुरू हो पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details