रांची: रेस वाकिंग चैंपियनशिप के बाद अब राजधानी रांची में राज्य सरकार के खेल विभाग की ओर से रन-ओ-थॉन का आयोजन किया गया. इसमें विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा. कुल 5 कैटेगरी में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं. 20,10 और 5 किलोमीटर के लिए दौड़ लगाई जा रही है.
कई पड़ोसी देश के भी धावक पहुंचे
बता दें कि रांची में आयोजित इस मैराथन दौड़ ने दिल्ली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. दिल्ली के अपेक्षा आज के इस दौड़ में प्रतिभागी ज्यादा शामिल हो रहे हैं, तो वहीं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी दिल्ली के अपेक्षा ज्यादा हुई है. 7000 प्रतिभागी इन तीनों कैटेगरी में दौड़ लगा रहे हैं. जिसमें भारत के विभिन्न शहरों के अलावे कई पड़ोसी देश के भी धावक पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें-फरियादियों से मिले सीएम हेमंत सोरेन, कहा- मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करेगी सरकार
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे सम्मानित
5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 20 किलोमीटर की दौड़ शुरू हो चुकी है. समापन के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद आएंगे और वह प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे.
पांच श्रेणियों में आयोजित होगी यह प्रतियोगिताएं
21 किलोमीटर श्रेणी भारतीय महिला और पुरुषों के लिए प्रथम पुरस्कार 1 लाख 50 हजार रुपए है, द्वितीय पुरस्कार 75 हजार, तृतीय पुरस्कार 51 हजार, चतुर्थ पुरस्कार 31 हजार और पंचम पुरस्कार 21 हजार रखे गए हैं.
10 किलोमीटर श्रेणी
वहीं, 10 किलोमीटर श्रेणी भारतीय महिला और पुरुषों के लिए प्रथम पुरस्कार 75 हजार, द्वितीय पुरस्कार 51 हजार, तृतीय पुरस्कार 21 हजार, चतुर्थ पुरस्कार 11 हजार, पंचम पुरस्कार 5 हजार निर्धारित किया गया है. जबकि 10 किलोमीटर श्रेणी 14 वर्ष के नीचे भारतीय बालक और बालिकाओं के लिए हैं. इसमें प्रथम पुरस्कार 10 हजार, द्वितीय पुरस्कार 7 हजार 500, तृतीय पुरस्कार 5 हजार, चतुर्थ पुरस्कार 3 हजार और पंचम पुरस्कार 2 हजार है.
ये भी पढ़ें-'डिजिटल डकैत' की नई चाल, हॉस्पिटल का फोन नंबर हैक कर लगा रहे लोगों को चूना
21 किलोमीटर श्रेणी गैर भारतीय महिला और पुरुषों के लिए
इसके अलावा 21 किलोमीटर श्रेणी गैर भारतीय महिला और पुरुषों के लिए है. जिसमें प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार और तृतीय पुरस्कार 25 हजार रखे गए हैं. इसके अलावा 10 किलोमीटर श्रेणी 55 वर्ष के ऊपर भारतीय महिला और पुरुषों के लिए है. इसमें प्रथम पुरस्कार 25 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार और तृतीय पुरस्कार 10 हजार निर्धारित किए गए हैं.