रांची: राजधानी रांची के कांके रोड के एक अपार्टमेंट के फ्लैट में तीन चीनी नागरिकों के ठहरे होने की सूचना से हड़कंप मच गया. इसकी सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हुई. हालांकि पुलिस की जांच में मामला कुछ और ही निकला.
जानकारी देते संवाददाता प्रशांत कुमार वायरल होने पर जांच को पहुंचे डीएसपी, थानेदारचीनी नागरिकों के रुकने की खबर वायरल होने के बाद गुरुवार शाम सदर डीएसपी और गोंदा थाने की पुलिस संबंधित फ्लैट पर पहुंची. पुलिस की प्रारंभिक जांच में चीनी नागरिक एक मोबाइल कंपनी के कर्मी निकले. रांची में पिछले तीन सालों से रह रहे हैं, उनके वीजा-पासपोर्ट दुरुस्त मिले.
ये भी पढ़ें-कोडरमा में पुलिस के साथ मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
मोबाइल कंपनी का है गेस्ट हाउस
जानकारी के अनुसार, कांके रोड स्थित ब्लेसिंगटन हाइट्स के फ्लैट नंबर 7-ए और 2-सी पर चीन के नागरिक ठहरे हैं. एक फ्लैट मोबाइल कंपनी का गेस्ट हाउस है. जहां वे रहते हैं. उसी फ्लैट के लोगों ने आपत्ति जताई. इसके बाद अपार्टमेंट के लोगों ने फ्लैट के ऑनर को उन्हें हटाने की बात कही, लेकिन उन्होंने इनकार किया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
ये भी पढ़ें-रडार पर झारखंड के बड़े भ्रष्टाचारी, ईडी ने ACB से मांगी कई मामलों की जानकारी
पासपोर्ट की वैद्यता पर जांच कर रही पुलिस
पुलिस को जानकारी मिली है कि चीनी नागरिक पिछले तीन सालों से रह रहे हैं. इन नागरिकों का वीजा 2023, 2025 और 2030 तक मान्य है. तीनों चीनी नागरिक एक मोबाइल कंपनी के कर्मचारी हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हो रहा था कि रांची के कांके रोड में मोबाइल कंपनी के गेस्ट हाउस में तीन चीनी नागरिक रह रहे हैं, जो हिदीं अंग्रेजी नहीं बोल सकते हैं, लगता है कि ये दो-तीन साल से यहां जासूसी जैसी गतिविधियों में लिप्त हैं. इसकी सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हुई. बीते अप्रैल में लॉकडाउन के समय भी रांची के लालपुर में विदेशी नागरिकों के छिपे होने की सूचना पर जांच की गई थी, हालांकि वे भी मोबाइल कंपनी के ही कर्मचारी निकले थे.