झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पेट्रोल, डीजल और गैस की बढ़ती कीमत को लेकर सत्ता पक्ष ने सदन के बाहर किया प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर लगाया आरोप - रांची में सत्ता पक्ष ने किया विरोध

रांची में पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ सत्ता दल के विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कॉर्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने का केंद्र सरकार पर आरोप लगाया.

ruling party protest against petrol diesel price hike in ranchi
विरोध प्रदर्शन

By

Published : Mar 1, 2021, 12:17 PM IST

रांची: लगातार केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतों की वृद्धि के खिलाफ सदन के बाहर सत्ता दल के विधायकों ने प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार की ओर से लगातार मूल्य वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार को घेरने का काम किया है. सत्ता दल के विधायक सदन के बाहर गैस सिलिंडर लेकर पहुंचे और हाथों में तख्ती लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़े-जामताड़ाः नाश्ता को लेकर महिलाओं का हंगामा, किसान मेला से बिना पुरस्कार के निराश लौटे किसान

कांग्रेस की विधायक दीपिका पांडे ने कहा कि लगातार केंद्र सरकार पूंजीपतियों और कॉर्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतों में वृद्धि पर वृद्धि करती जा रही है. जिसके कारण आम लोगों के जीवन पर काफी असर पड़ा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को जनता जनता के ऊपर बढ़ रहे बोझ से किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है. यही वजह है कि हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में वृद्धि की जा रही है. खासकर मध्यम परिवार के लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. गैस की वृद्धि के कारण महिलाओं के रसोईघर में प्रभाव पड़ा है.

पेट्रोल, डीजल और गैस की वृद्धि के कारण हर वर्ग पर इसका प्रभाव पड़ रहा है. जिसके कारण महंगाई दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. मोदी सरकार को जनता ने चुनकर गद्दी पर बैठाया है लेकिन केंद्र सरकार तानाशाह रवैया अपना रही है और जनता के ऊपर महंगाई का अतिरिक्त बोझ डाल रही है. इन तमाम मुद्दों को लेकर आज विधानसभा के बाहर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. सदन के अंदर भी यह बातें रखी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details