रांची: मॉब लिंचिंग के नाम पर शुक्रवार को रांची के माहौल को बिगाड़ने की साजिश की गई. जिसे पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी और अमनपसंदों की पहल पर नाकाम कर दिया गया. दरअसल, मॉब लिंचिंग के खिलाफ रांची में हुए जनाक्रोश सभा के बाद पूरा दिन शहर अशांति की भेंट चढ़ गया.
मेन रोड से लेकर मिशन चौक जाम
सभा से लौट रही भीड़ ने दोपहर के समय राजेंद्र चौक पर तोड़फोड़ की. इसबीच शाम करीब चार बजे एयरपोर्ट ग्राउंड में मुहर्रम कमेटी के महासचिव अकीलुर्रहमान के बेटे सहित तीन को पीटा गया. इसके बाद एक समुदाय के लोग रात करीब साढ़े नौ बजे सड़क पर आ गए. पहले मेन रोड से लेकर मिशन चौक जाम किया. इसके बाद मेन रोड के रतन टॉकीज चौक के पास जमकर उत्पात मचाई. करीब 12 दो पहिया और चार पहिया वाहनों में तोड़फोड़ की गई. राहगीरों को पीटा भी गया. इस दौरान मेन रोड का माहौल तनावपूर्ण हो गया.
माहौल को नियंत्रित किया गया
भीड़ इतनी उग्र थी कि वहां से गुजर रहे एक राहगीर पर हमला कर घायल कर दिया. बवाल के बीच वीडियो बना रहे एक युवक पर पुलिस के सामने भीड़ टूट पड़ी. इस तरह दो युवकों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. दोनों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है. इधर अनियंत्रित भीड़ के आगे शुरुआत में पुलिस बैंकफुट पर रही. हालांकि अतिरिक्त बल पहुंचने के बाद भीड़ पर बलप्रयोग कर खदेड़ा. मौके पर एसएसपी अनीश गुप्ता, सिटी एसपी हरिलाल चौहान, सिटी डीएसपी अमित कुमार सिंह, कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल सहित कई पुलिस के अधिकारी पहुंचे और माहौल को नियंत्रित किया.