रांची: झारखंड विधानसभा के तीन दिवसीय विशेष सत्र के तीसरे और आखिरी दिन सदन में जमकर हंगामा हुआ. दरअसल, बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस के इरफान अंसारी ने तबरेज अंसारी की हत्या मामले में विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाए. जिसके बाद विपक्ष में बैठे भाजपा के सदस्यों ने सदन के अंदर हंगामा किया और वेल में चले आए.
भाजपा के सदस्यों ने इरफान अंसारी से माफी मांगने और हाउस से उन्हें बर्खास्त करने की मांग भी की. हालांकि इस दौरान पक्ष-विपक्ष में जमकर नोकझोंक हुई. वहीं, स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने बीच-बचाव करने की पूरी कोशिश की लेकिन मामला आगे बढ़ता गया. भाजपा के सदस्यों ने आपत्ति जताई और इरफान अंसारी को घेरने की कोशिश की गई. अपनी बात रखते हुए इरफान ने कहा कि अब राज्य में एक भी कमल क्लब नहीं होगा.
स्पीकर ने करवाया इरफान का भाषण स्पंज
हालांकि, विपक्ष के हंगामे के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने भी साफ तौर पर कहा कि जिन बातों से सदस्य को ठेस पहुंची है उसे हटा दिया जाएगा. वहीं प्रभारी संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि अध्यक्ष ने जब आपत्तिजनक बातों को हटा देने का आश्वासन दिया है. ऐसे में यह परंपरा नहीं है कि सदस्य को बर्खास्त किया जाए.