रांची:राजधानी रांची के धुर्वा स्थित पारस अस्पताल में 14 वर्ष किशोरी की मौत के बाद उसके परिजनों ने घंटों तक हंगामा किया. दरअसल शुक्रवार की देर रात माही नाम 14 वर्षीय युवती अपने निर्माणधीन घर में सीढ़ी से फिसल गई. जिसके बाद उसे आनन-फानन में पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दो दिनों तक इलाज चलने के बाद युवती की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल की लापरवाही बताकर हंगामा किया.
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल की तरफ से लापरवाही बरती गई है, इसी वजह से मरीज की मौत हुई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रबंधन की तरफ से इलाज के नाम पर 2 लाख रुपए की मांग की गई. इसी को लेकर अस्पताल प्रबंधन शव नहीं दे रहे था. जिसके बाद उन्होंने हंगामा किया.