झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आरयू के रेडियो खांची 90.4 एफएम में होगा स्कूली विद्यार्थियों के लिए प्रसारण, NCERT ने तैयार किया ऑडियो पॉडकास्ट - podcast for school students on FM

अब रेडियो पॉडकास्ट को सुनकर स्कूल के विद्यार्थी पढ़ाई कर सकेंगे. रांची विश्वविद्यालय के कम्युनिटी रेडियो स्टेशन रेडियो खांची 90.4 एफएम पर एनसीईआरटी दिल्ली द्वारा तैयार विभिन्न विषयों पर पॉडकास्ट प्रसारित किया जाएगा. अब विद्यार्थी मोबाइल पर 90.4 एफएम लगाकर शिक्षाप्रद मनोरंजन प्राप्त कर सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए यह फायदेमंद साबित होगा.

1
1

By

Published : Apr 3, 2022, 5:39 PM IST

रांची: रांची विश्वविद्यालय के कम्युनिटी रेडियो स्टेशन रेडियो खांची 90.4 एफएम अब एनसीईआरटी (NCERT) दिल्ली द्वारा तैयार ऑडियो पॉडकास्ट प्रसारण करेगा. ऑडियो पॉडकास्ट का प्रसारण हर दिन दोपहर 3:00 बजे से 3:30 बजे तक किया जाएगा. प्रसारण के संबंध में एनसीईआरटी की ओर से रेडियो खांची 90.4 एफएम को निर्देश दिया गया है. एनसीईआरटी (NCERT) द्वारा तैयार ऑडियो पॉडकास्ट प्रसारणके लिए 80 सामुदायिक रेडियो स्टेशनों का चयन किया गया हैे.

इसे भी पढ़ें:केंद्र सरकार से रेडियो खांची को मिला छठा प्रोजेक्ट, 1 अप्रैल से 21 जून तक होगा प्रसारित

क्लास 1 से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए होगा प्रसारण:एनसीईआरटी (NCERT) दिल्ली द्वारा मिले निर्देश से रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर कामिनी कुमार ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि रेडियो खांची ने कोरोना काल में कॉलेज और विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए 1,600 से ज्यादा ऑडियो लेक्चर पॉडकास्ट को रिकॉर्ड कर प्रसारित किया था. अब हमारा कम्युनिटी रेडियो स्टेशन रेडियो खांची स्कूली विद्यार्थियों के लिए भी पॉडकास्ट प्रसारित करेगा. उन्होंने कहा कि क्लास 1 से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए यह लाभप्रद साबित होगा.

तीन भाषाओं में किया जाएगा पॉडकास्ट:सभी ऑडियो पॉडकास्ट तीन भारतीय भाषाओं में किया जाएगा, जिसमें हिंदी, संस्कृत और अंग्रेजी को शामिल हैं. इनका डिटेल रेडियो खांची की वेबसाइट पर देखा जा सकता है. एनसीईआरटी के इस पहल पर रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ. राजकुमार शर्मा, एग्जाम कंट्रोलर डॉ आशीष झा, उप कुलसचिव डॉ प्रीतम कुमार, प्राॅक्टर डॉ. टीएन साहू, सीसीडीसी डॉ. राजेश कुमार, वित्त पदाधिकारी डॉ. कुमार एनके सहदेव, लीगल इंचार्ज डॉ. बीआर झा सहित अन्य पदाधिकारियों ने प्रसन्नता जाहिर की है.

11 अप्रैल 2022 से प्रारंभ होगा प्रसारण:रेडियो खांची 90.4 एफएम के निदेशक डॉ आनंद कुमार ठाकुर जानकारी देते हुए बताया की स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए कार्यक्रम का निर्माण और प्रसारण करने की योजना पहले से ही थी. इस संबंध में कुलपति रांची विश्वविद्यालय का निर्देश भी प्राप्त था. इस क्रम में पहले कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए साहित्य, विज्ञान एवं समाजशास्त्र से संबंधित ऑडियो का प्रसारण 11 अप्रैल 2022 से प्रारंभ किया जाएगा. इसके लिए रेडियो खांची की टीम तैयारी कर रहा है. विद्यार्थियों को ऑडियो सुनने में रुचिकर लगेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details