झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आरयू रेडियो खांची थीम सॉन्ग हुआ रिलीज, कुलपति और प्रभारी कुलपति ने टीम को दी बधाई - रेडियो खांची 90.4FM

रेडियो खांची 90.4FM का अपना 'खांची सॉन्ग' का उद्घाटन रेडियो खांची मोरहाबादी परिसर में हुआ. कुलपति प्रोफेसर रमेश कुमार पांडे ने ऑडियो बटन दबाकर थीम सॉन्ग को ऑनएयर किया.

Radio Khanchi Theme Song Released
रेडियो खांची थीम सॉन्ग हुआ रिलीज

By

Published : Sep 14, 2020, 5:05 PM IST

रांची: विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर रेडियो खांची 90.4FM का अपना 'खांची सॉन्ग' का उद्घाटन रेडियो खांची मोरहाबादी परिसर में हुआ. कुलपति प्रोफेसर रमेश कुमार पांडे ने ऑडियो बटन दबाकर रेडियो खांची के थीम सॉन्ग को ऑनएयर किया.

रेडियो खांची के थीम सॉन्ग के लिए कुलसचिव डॉ. अमर कुमार चौधरी, वित्त पदाधिकारी डॉक्टर केके वर्मा, कुलसचिव डॉ. प्रीतम कुमार, वित्त परामर्शी सुबिमल मुखोपाध्याय, सीसीडीसी डॉक्टर गिरजानाथ शाहदेव, डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर पीके वर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेश कुमार ने रेडियो खांची 90.4FM के प्रोडक्शन टीम को बधाई दी.

ये भी पढ़ें:नक्सलवाद-अपराध की जड़ है जमीन विवाद, पीढ़ियां गुजर गईं पर समस्या जस की तस

इस अवसर पर रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रमेश कुमार पांडे, प्रभारी कुलपति प्रोफेसर कामिनी कुमार, गीत के रचयिता डॉक्टर कमल कुमार बोस, संगीतकार मुकुल रॉय और इस गीत की गायिका चुमकी रॉय, रेडियो खांची के निदेशक डॉ. आनंद कुमार ठाकुर, प्रोग्रामिंग हेड संभव और वीर सिंह उपस्थित थे. कुलपति प्रोफेसर रमेश कुमार पांडे और कार्यकारी कुलपति प्रोफेसर कामनी कुमार ने थीम सॉन्ग के पूरे टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह गीत अपने में रांची के महत्व को बतलाता है. सुंदर संगीत और गायन से यह कर्णप्रिय भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details