झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आरयू ने किया कांट्रेक्चुअल प्रोफेसर के लिए नोटिफिकेशन जारी, मारवाड़ी कॉलेज में दो नए कोर्स को लेकर बनी सहमति - रांची यूनिवर्सिटी न्यूज

मारवाड़ी कॉलेज में 15वीं विद्वत परिषद की बैठक जिसमें दो नए कोर्स को संचालित करने को लेकर सहमति बनी है. वहीं आरयू की तरफ से नए असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

RU issued notification for contractual professor
रांची विश्वविद्यालय

By

Published : Dec 26, 2020, 8:52 PM IST

रांची: मारवाड़ी कॉलेज में 15वीं विद्वत परिषद की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रोफेसर डॉक्टर यूसी मेहता ने किया. इस दौरान दो नए कोर्स को संचालित करने को लेकर सहमति बनी है. वहीं, रांची विश्वविद्यालय की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. 2 जनवरी को नियुक्ति प्रक्रिया संचालित की जाएगी.

दो नए कोर्स होंगे संचालित
मारवाड़ी कॉलेज में दो नए कोर्स. मारवाड़ी कॉलेज में दो नए कोर्स संचालित होंगे. इसे लेकर सहमति बन गई है. डिप्लोमा कोर्स इन डिजिटल फोटोग्राफी और डिजिटल फिल्म मेकिंग के अलावा फैशन डिजाइनिंग में 2 वर्षीय पीजी कोर्स की शुरुआत हो रही है. इस बैठक के दौरान परीक्षा बोर्ड में लिए गए निर्णय को भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. गौरतलब है कि मारवाड़ी कॉलेज लगातार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर ध्यान दे रही है. इसी कड़ी में दो नए कोर्स विद्यार्थियों की मांग पर शुरू की जा रही है. शिक्षकों की कमी को देखते हुए अनुबंध पर असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति.

मेरिट के आधार पर होगी शिक्षकों की नियुक्ति

वहीं, शिक्षकों की भारी कमी को देखते हुए एक बार फिर रांची विश्वविद्यालय की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति को लेकर आवेदन मांगे गए थे. मेरिट के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है. प्रोफेसर के पद पर इन्हें नियुक्त किये जा रहे हैं. गौरतलब है कि अनुबंध के आधार पर इन शिक्षकों की नियुक्ति हो रही है. इन्हें घंटी आधारित मानदेय दिया जाएगा. 2 जनवरी को इसे लेकर प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इस संबंध में विश्वविद्यालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

कोरोना के कारण नहीं होगा छात्र संघ चुनाव
डीएसपीएमयू में इस सत्र में नहीं होगा छात्र संघ चुनाव. इस सत्र में पठन-पाठन का हवाला देते हुए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव नहीं होगा. छात्र संघ चुनाव को लेकर कोई तैयारी विश्वविद्यालय की ओर से नहीं किया जा रहा है. गौरतलब है कि पिछले वर्ष छात्र संघ चुनाव में जीते प्रतिनिधियों का टर्म्स खत्म हो चुका है. कई छात्र संघ की ओर से लगातार छात्र संघ चुनाव की मांग की जा रही थी, लेकिन विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सीधे तौर पर कहा है की कोरोना के वायरस मद्देनजर और पठन पाठन को लेकर फिलहाल छात्र संघ चुनाव कराना संभव नहीं है. अभ्यर्थियों की सूची जारी. डीएसपीएमयू में सहायक प्राध्यापक नियुक्ति प्रक्रिया के तहत 17 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है. जियोलॉजी और उड़िया भाषा के लिए 28 दिसंबर को इंटरव्यू होगा. अनुबंध सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति को लेकर आवेदन निकाला गया था. 29 दिसंबर को साइकोलॉजी और खड़िया भाषा के चयनित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा. इंटरव्यू के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 11:00 बजे का है. इससे पहले 28 दिसंबर को जियोलॉजी और उड़िया भाषा के लिए चयनित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details