झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांचीः छात्र संघ चुनाव की तैयारियों में जुटा आरयू, वीसी ने जारी किए ये निर्देश - Ranchi News

साल 2019-20 के लिए रांची विश्वविद्यालय सितंबर माह में चुनाव कराने जा रहा है. इसे लेकर आरयू प्रशासनिक स्तर पर तमाम तरह की तैयारियों में युद्ध स्तर पर जुट गया है. आरयू प्रशासन द्वारा तमाम कॉलेजों और पीजी विभाग के विभागाध्यक्षों के साथ एक विशेष बैठक कर चुनाव की प्रक्रियाओं को लेकर चर्चा की गई है.

छात्र संघ चुनाव की तैयारियों में जुटा आरयू

By

Published : Aug 27, 2019, 6:35 PM IST

रांची: छात्र संघ चुनाव को लेकर रांची विश्वविद्यालय प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों में जुट गया है. इसी कड़ी में कुलपति रमेश कुमार पांडे द्वारा तमाम कॉलेजों और पीजी विभाग के विभागाध्यक्षों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित कर छात्र संघ चुनाव के संबंध में विशेष दिशा निर्देश दिए गए. वीसी ने कॉलेज प्रबंधकों को कहा कि वो चुनाव को लेकर सतर्क रहें और प्रत्याशियों की अटेंडेंस की भी जानकारी जरूर लें.

वीडियो में देखें पूरी खबर

साल 2019-20 के लिए रांची विश्वविद्यालय सितंबर माह में चुनाव कराने जा रहा है. इसे लेकर आरयू प्रशासनिक स्तर पर तमाम तरह की तैयारियों में युद्ध स्तर पर जुट गया है. आरयू प्रशासन द्वारा तमाम कॉलेजों और पीजी विभाग के विभागाध्यक्षों के साथ एक विशेष बैठक कर चुनाव की प्रक्रियाओं को लेकर चर्चा की गई है. दरअसल, पिछले साल प्रत्याशियों की एटेंडेंस को लेकर काफी हंगामा हुआ. इस साल ऐसी नौबत न आए इसे लेकर वीसी रमेश कुमार पांडे ने कॉलेज प्रबंधकों को इस दिशा में विशेष सतर्कता बरतने की बात कही है.

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2019: JPCC के नए नेतृत्व से एकजुट होगी पार्टी! चुनाव में बेहतर परिणाम की जताई जा रही उम्मीदें

वहीं, छात्र संघ चुनाव की तिथि और प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जाए. इसे लेकर बूथ की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. बैठक के दौरान फिट इंडिया कार्यक्रम की तैयारियों की भी जानकारी वीसी ने ली है. तमाम कॉलेज और विभागों में कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए बायोमैट्रिक सिस्टम को दुरुस्त करने का आदेश भी दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details