झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

RU-DSPMU सोमवार को करेगा सेलेक्शन लिस्ट जारी, RU निर्धारित नामांकन की तिथि में कर सकता है बढ़ोतरी

रांची में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए सोमवार को प्रोविजनल सूची जारी कर देगा, जिसके आधार पर चयनित छात्र अपना नामांकन ले सकेंगे.

ru-dspmu
RU-DSPMU सोमवार को करेगा सेलेक्शन लिस्ट जारी

By

Published : Aug 23, 2020, 10:00 PM IST

रांची: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए सोमवार को प्रोविजनल सूची जारी कर देगा, जिसके आधार पर चयनित छात्र अपना नामांकन ले सकेंगे. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सुरक्षा को लेकर सर्टिफिकेट का भौतिक सत्यापन बाद में किया जाएगा. इसलिए सभी विभागों का अलग-अलग ईमेल आईडी बनाया गया है, जिस पर चयनित छात्रों को प्रमाण पत्र को अपलोड कर संबंधित विभाग के मेल पर भेजना होगा.

ये भी पढ़ें-118 सहायक अवर निरीक्षकों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर मिलेगा अंडरटेकिंग का फॉर्मेट

विद्यार्थियों को अंडरटेकिंग देना होगा. इस दौरान छात्रों को स्व अभिप्रमाणित प्रमाण पत्र भी देना होगा, ताकि डीएसपीएमयू की वेबसाइट पर अंडरटेकिंग का फॉर्मेट उपलब्ध है. विश्वविद्यालय का कहना है कि विभाग से नामांकन की स्वीकृति मिलते ही विद्यार्थियों के मोबाइल या इमेल में मैसेज चला जाएगा. इसके बाद स्टूडेंट्स चांसलर पोर्टल पर जाकर एडमिशन शुल्क ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. यही नहीं नामांकन के दौरान गलत सूचना देने पर एडमिशन फॉर्म को रद्द कर दिया जाएगा.

आरयू के नामांकन तिथि में बदलाव की संभावना

रांची विश्वविद्यालय निर्धारित नामांकन तिथि को लागू करने में विफल रहा है. संभावना जताई जा रही है कि सोमवार को पहली सेलेक्शन लिस्ट के लिए निर्धारित तीन दिनों की नामांकन तिथि में बढ़ोतरी कर सकता है. हालांकि सोमवार से कुछ कॉलेज सेलेक्शन लिस्ट जारी कर सकते हैं. कुछ कॉलेज लिस्ट पहले से ही तैयार कर रखे हैं. क्योंकि 3 दिनों में सभी कॉलेजों से नामांकन लेना संभव नहीं है. इस पर कॉलेज प्रबंधन ने आपत्ति भी जताई है. इससे परेशानी विद्यार्थियों को भी होगा. इसलिए विश्वविद्यालय प्रबंधन इस दिशा में कदम उठाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details