रांची: राजधानी के पुंदाग क्षेत्र में प्रवास पर आए देवराहा हंस बाबा का आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने दर्शन किया. इस दौरान बाबा ने उनके माथे पर अपना चरण रख कर आशीर्वाद दिया. देवराहा बाबा मचान पर बैठे थे और उनके सामने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत हाथ जोड़कर खड़े थे.
देवराहा बाबा ने दिया आशीर्वाद
इस दौरान देवराहा बाबा ने भारत, भारती का महत्व बताया. उन्होंने राम शब्द का अर्थ समझाया और कैलाश मानसरोवर को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाने की अपील की. देवराहा बाबा ने आंतरिक योग, आंतरिक शक्ति, आंतरिक दर्शन का भी महत्व समझाया. शाम करीब 7:50 पर कड़ी सुरक्षा के बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत देवराहा बाबा के आश्रम में पहुंचे और करीब एक घंटे तक आश्रम में रहे.
ये भी पढ़ें-मकसद था सुधरेंगे बच्चे, हालात बना रहा अपराधी !